Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. पर्दे की प्रधानी का सोशल मीडिया पर हल्ला, पंचायत का सीजन-4 रिलीज होते ही करने लगा ट्रेंड, फिर आई मीम्स की बाढ़

पर्दे की प्रधानी का सोशल मीडिया पर हल्ला, पंचायत का सीजन-4 रिलीज होते ही करने लगा ट्रेंड, फिर आई मीम्स की बाढ़

पंचायत का सीजन 4 रिलीज हो गया है और लोगों ने इस सीरीज को देख अपनी प्रतिक्रिया देना भी शुरू कर दिया है। साथ ही इस सीजन के डायलॉग्स पर बने मीम्स की बाढ़ आ गई है और ट्रेंड कर रही है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jun 25, 2025 12:40 pm IST, Updated : Jun 25, 2025 12:40 pm IST
Panchayat 4- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM पंचायत 4

'हलचल मची है डेरा में, सुना है चुनाव है अपने फुलेरा में' जैसी कई मजेदार लाइन्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं। प्राइम वीडियो की सुपरहिट सीरीज 'पंचायत' का सीजन 4 रिलीज हो गया है। इस सीरीज के रिलीज होते ही पर्दे की प्रधानी का चर्चा चारों तरफ हो रहा है। रिलीज होते ही ये सीरीज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है और मीम्स की बाढ़ आ गई है। हार बार की तरह इस बार भी पंचायत मीम्स किंग बनने वाली सीरीज होने वाली है। बीते रोज 24 जून को रिलीज हुई इस सीरीज के नए सीजन 4 का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। अब ये इंतजार खत्म हो गया है और एक बार फिर से पर्दे की प्रधानी और गांव की राजनीति छाई हुई है। 

लोगों ने दिया मजेदार रिएक्शन

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस सीजन के रिलीज होते ही काफी हल्ला देखने को मिल रहा है। लोगों ने सिंगल सिटिंग में इस सीरीज के सभी एपिसोड देखे और अपना रिव्यू भी शेयर किया है। साथ ही मीम्स से भी सोशल मीडिया भर गया है। प्रतीक पांडे नाम के एक एक्स यूजर ने पंचायत के गांव फुलेरा का फोटो पोस्ट करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा है, 'हलचल मची है डेरा में, सुना है चुनाव है अपने फुलेरा में।' इस सीरीज पर हमेशा की तरह फिर से मीम्स की बाढ़ आ गई है। सचिव जी का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार एक बार फिर से ट्रेंड कर रहे हैं। नितेश नाम के यूजर ने मजेदार मीम बनाते हुए सचिव जी (जीतेंद्र कुमार) की फोटो लगाई और लिखा, 'रिज्यूम में जॉब एक्सपीरियंस लगाने आया था और धारा 323 लग गया है।' नीति रॉय नाम की एक यूजर ने पंचायत के चौथे सीजन की तारीफ करते हुए लिखा, 'मैंने अभी इसका चौथा सीजन देखा और ये काफी हद तक शानदार रहा है। इसमें पहले की तरह इमोशन, कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिला है। इस कहानी में ग्रामीण राजनीति की भी बारीक झलक देखने को मिलती है।' 

'मूर्ख प्राणी खैनी थूक' जैसे डायलॉग्स ने लूटी महफिल

पंचायत की पूरी सीरीज अपने डायलॉग्स और बेहतरीन मीम्स के लिए पहचानी जाती है। इससे पहले के तीनों सीजन के ज्यादातर डायलॉग्स सुपरहिट रहे थे और मीम्स की शक्ल में खूब वायरल रहे थे। इस पंचायत-4 ने भी इस मामले में खूब तारीफें बटोरी हैं। इसका एक और डायलॉग वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस अधिकारी भूषण के खास आदमी विनोद को फटकार लगाते हुए कह रहे हैं कि 'मूर्ख प्राणी खैनी थूक'। ये डायलॉग भी इस सीजन का छा गया है। अब देखना होगा कि इस सीजन को लोग कितना पसंद करते हैं। इस हफ्ते शो की व्यूअरशिप के भी आंकड़े सामने आ जाएंगे। सीरीज में वही किरदार हैं और पर्दे की प्रधानी के चुनाव का घमाशान देखने को मिल रहा है। 

रिंकी और सचिव जी की लवस्टोरी पर लुटाया प्यार

इस सीजन के ड्रामा, कॉमेडी और झगड़े के साथ रिंकी और सचिव जी के रोमांस ने भी लोगों का दिल जीता है। दोनों की कैमिस्ट्री और किरदारों के बीच तालमेल लोगों को खूब पसंद आया है। दोनों के भी कुछ मीम्स खूब वायरल हैं। जिनमें सचिव की भी सोशल मीडिया पर खिंचाई की जा रही है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement