कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' सीजन 3 के आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड के दिग्गज संजय दत्त और सुनील शेट्टी अपने यादगार दिनों को याद करते दिखाई देने वाले हैं। साथ ही अन्ना और बाबा अपनी दोस्ती से जुडे़ मजेदार किस्से भी शेयर करेंगे। नए प्रोमो में दिखाया गया है कि एक फैन अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड दोनों को शो में लेकर आता है, जिससे संजय और सुनील हैरान रह जाते हैं।
शो में पत्नी और गर्लफ्रेंड संग पहुंचा फैन
'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' के नए प्रोमो में एक फैन ने कहा, 'मैं बहुत सारी फिल्में देखता हूं और मेरी असल जिंदगी में भी कुछ बहुत ही दिलचस्प हुआ। आज मैं अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड, दोनों के साथ आया हूं...।' यह सुनकर कपिल ने हैरान होकर कहा, 'हां जी...?' संजय ने जवाब दिया, 'तेरी तो...', जबकि सुनील चौंककर अपनी सीट से उठते हैं और उस आदमी के लिए ताली बजाते हुए उसकी हिम्मत की दाद देते हैं।
संजय दत्त ने मांगे टिप्स
इसके बाद संजय उस आदमी के पास गए और उससे टिप्स मांगते हुए कहा, 'ये आपने कैसे किया? हमने भी सीख दीजिए।' यह सुन सभी हंस पड़े। सोशल मीडिया पर ये प्रोमो जमकर वायरल हो रहा है।
जब संजय दत्त ने किया था विपक्षी पार्टी का प्रचार
एक दूसरे प्रोमो में, सुनील और संजय ने बताया कि कैसे उन्होंने संजय के पिता, दिग्गज अभिनेता और राजनेता सुनील दत्त, जिनका 2005 में निधन हो गया था। उनके खिलाफ विपक्षी पार्टी के लिए प्रचार करने की बात कही थी। सुनील ने कहा, 'संजय ने अपने एक दोस्त की पार्टी के लिए प्रचार करने के लिए हां कह दिया था, लेकिन बाद में उस रात उन्हें एहसास हुआ कि वह व्यक्ति अपने ही पिता के खिलाफ खड़ा है।' संजय दत्त ने आगे कहा, 'मैं भूल गया यार।' सुनील ने बताया कि उन्हें भी उसी व्यक्ति ने प्रचार करने के लिए कहा था और जब वह प्रचार करने गए, तो सुनील ने उन्हें बुलाया। सुनील शेट्टी ने आगे कहा, 'सुनील दत्त ने मुझे फोन किया और मुझसे पूछा बेटा मेरे बारे में भी सोचो... मैं सोच रहा था कि तुम्हारे बेटे ने तुम्हारे बारे में नहीं सोचा, तो मैं कैसे सोच सकता हूं।'