Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13: शहनाज गिल के भाई ने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए कही ये बात

Bigg Boss 13: शहनाज गिल के भाई ने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए कही ये बात

बिग बॉस 13: शहनाज गिल के भाई ने सिद्धार्थ शुक्ला और उनके बारे में बात की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Nov 26, 2019 06:55 am IST, Updated : Nov 26, 2019 06:55 am IST
Shehnaaz Gill- India TV Hindi
शहनाज गिल के भाई ने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए कही ये बात।

बिग बॉस के घर में जहां एक तरफ लड़ाई चल रही है वहीं शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती गहरी होती जा रही है। दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। शहनाज के भाई ने एक इंटरव्यू में बताया वह सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती के बारे में क्या सोचते हैं।

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शहनाज के भाई से पूछा गया उन्हें शो में फेक कहा जाता है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- शहनाज एक एंटरटेनर है। घर के अंदर वह रीयल हैं। कोई बच्चे जैसा व्यवहार नहीं कर रही है तो।

सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा के साथ बॉन्ड पर शहनाज के भाई ने कहा- वह पारस के लिए सिर्फ गेम के लिए है लेकिन सिद्धार्थ के लिए उसकी दोस्ती है। वह कुछ भी फैसला लेने से पहले सिद्धार्थ से पुछती हैं। वह सिद्धार्थ के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। मगर पारस के साथ ऐसा कुछ नहीं है।

उन्होंने कहा- सिद्धार्थ बहुत अच्छा खेल रहे हैं। उनके गुस्से का कारण यह है कि वह अपने लिए अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं। सिद्धार्थ जब भी गुस्सा होकर बोलते हैं क्योंकि वह खुद को डिफेंड कर रहे होते हैं। 

हिमांशी और शहनाज की लड़ाई पर उन्होंने कहा- जब घर में दो तलवारे होती हैं तो वह टकराती हैं। लेकिन शहनाज इसे अच्छी तरह से संभाल रही है। शुरूआत में वह रोई थी लेकिन समझिए वह बहुत भोली है। हमे शहनाज पर गर्व है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement