Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'बालिका वधु' ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से की सगाई, जानें क्या करते हैं मंगेतर मिलिंद चंदवानी

'बालिका वधु' ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से की सगाई, जानें क्या करते हैं मंगेतर मिलिंद चंदवानी

'बालिका वधु' से घर-घर में पहचान बनाने वाली अविका गौर ने सगाई कर ली है। अभिनेत्री ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी संग इंगेजमेंट की है, जिसकी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 11, 2025 18:09 IST, Updated : Jun 11, 2025 18:49 IST
avika gor
Image Source : INSTAGRAM अविका गौर, मिलिंद चंदवानी।

पॉपुलर टीवी शो 'बालिका वधु' में 'छोटी आनंदी' के किरदार से फैंस का दिल जीतने वाली अविका गौर ने सगाई कर ली है। अभिनेत्री ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी से सगाई की है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं और अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज साझा की है। अविका और मिलिंद ने एक प्राइवेट सेरेमनी में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई और अब ये तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। अविका और मिलिंद की इंगेजमेंट की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं।

खूबसूरत गुलाबी साड़ी में सजीं अविका

अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी के लिए अविका गौर खूबसूरत पिंक कलर की साड़ी में तैयार हुई थीं। इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पहना था और अपने लुक को पिंक कलर के ही नेकलेस और ईयरिंग्स के साथ कम्प्लीट किया। अविका ने सोशल मीडिया पर अपनी इंगेजमेंट की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें से एक में मिलिंद उन्हें अंगूठी पहनाते दिखे वहीं दूसरी में अविका मिलिंद के गालों को किस करते हुए उन पर प्यार लुटाती दिखीं।

अविका ने साझा किए दिल के जज्बात

अविका ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'उसने पूछा, मैं हंसी और फिर रोने लगी और अपनी जिंदगी का सबसे आसान 'हां' कहा। मैं पूरी फिल्मी हूं- बैकग्राउंड स्कोर, स्लो मोशन सपने और आंखों से मस्कारा बह रहा था। वो लॉजिकल है, शांत है और मैंने ड्रामा मेनिफेस्ट किया था। वो ये करने में कामयाब रहा। तो उसने जैसे ही पूछा, मेरे अंदर की हीरोइन बाहर आ गई। हवा में हाथ, आंखों में आंसू और दिमाग में जीरो नेटवर्क। ये हमेशा परफेक्ट नहीं हो सकता, लेकिन ये जादूई था।'

अविका-मिलिंद की लव स्टोरी

अविका और मिलिंद चंदवानी की लव स्टोरी हैदराबाद से शुरू हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात हैदराबाद में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई। यहीं से पहले दोनों दोस्त बने और फिर एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। दोनों 2020 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब पांच साल की डेटिंग के बाद दोनों ने सगाई करके अपना रिश्ता भी कन्फर्म कर दिया है।

कौन हैं मिलिंद चंदवानी?

मिलिंद चंदवानी कुकू एफएम में सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर और सोशल एक्टिविस्ट हैं। वह एक एनजीओ भी चलाते हैं, जिसका नाम 'कैंप डायरीज' है, वह इस एनजीओ के संस्थापक भी हैं। उन्होंने बेंगलुरु के डीएससीई से बीई किया और फिर अहमदाबाद आईआईएम से एमबीए किया है। मिलिंद तब सुर्खियों में आए, जब उन्होंने 2019 में 'एमटीवी रोडीज रियल हीरोज' में हिस्सा लिया। इस शो के दौरान वह दर्शकों और जजेस का दिल जीतने में कामयाब रहे थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement