Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बिग बॉस-19 की सबसे चर्चित खिलाड़ी, जिनके बयानों ने हिलाया सोशल मीडिया, ऐसी रही अब तक की जर्नी

बिग बॉस-19 की सबसे चर्चित खिलाड़ी, जिनके बयानों ने हिलाया सोशल मीडिया, ऐसी रही अब तक की जर्नी

बिग बॉस-19 अपने अंतिम दौर में है और आज इस शो का फिनाले हो रहा है। हम बात करते हैं इस सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहीं तान्या मित्तल की।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 07, 2025 02:19 pm IST, Updated : Dec 07, 2025 02:19 pm IST
Tanya MIttal- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@JIOHOTSTARREALITY तान्या मित्तल

बिग बॉस 19 का आज फिनाले होने वाला है और 5 कंटेस्टेंट में से विजेता भी घोषित हो जाएगा। इस सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने भी टॉप-5 में अपनी जगह बना ली है और ट्रॉफी पर देवादारी ठोक रही हैं। शुरू से ही सोशल मीडिया पर अपनी बातों और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहीं तान्या मित्तल का बिग बॉस-19 में अब तक का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इसे एक्टिंग कहें, बनावटी शो या ड्रामा, प्रभावशाली महिला अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या लगभग दोगुनी और एकता कपूर से एक शो का ऑफर लेकर घर से बाहर निकलेंगी। हालांकि, तान्या मित्तल के सफर में कई अजीबोगरीब पल आए। आइए कुछ अजीबोगरीब पलों पर एक नजर डालते हैं।

जब तान्या मित्तल ने अभिनेताओं पर किए कमेंट

घर में तान्या मित्तल की पहली भिड़ंत टीवी अभिनेत्री अशनूर कौर से हुई। लगभग उसी समय, प्रणित मोरे से बात करते हुए, तान्या ने कहा कि उनके जैसी अभिनेत्री, जो पर्दे पर साड़ी पहनती है, लोग उसे देखना नहीं चाहेंगे और कलाकार हर तरह के कपड़े पहनते हैं और लोगों को इसकी आदत हो गई है। इस टिप्पणी ने तान्या को ट्रोल्स के निशाने पर ला दिया। एक्स यूजर्स ने अभिनेत्रियों और उनके संघर्षों को नीचा दिखाने के लिए, सिर्फ उनके साड़ी-प्रेम को उजागर करने के लिए, इस प्रभावशाली व्यक्ति की खिंचाई की।

तान्या मित्तल और अमाल मलिक का 'भैया-बहन' पल

बिग बॉस 19 को देखने वाले सभी लोगों ने अमाल के लिए तान्या के प्यार को जरूर देखा होगा। व्यवसायी, जो अब संगीतकार को नापसंद करने का दावा करती हैं, को नवीनतम एपिसोड में अमाल को खरी-खोटी सुनाने का मौका दिया गया, लेकिन तान्या ने उनकी जमकर तारीफ की, और एक बार फिर लोगों को यकीन हो गया कि उनके दिल में अमाल के लिए प्यार है और हमेशा रहेगा। हालांकि, जब वह संगीतकार के बगल में बैठकर सोने से पहले कहानियां सुनाती थीं, तो इस प्रभावशाली व्यक्ति ने दर्शकों को जरूर चौंका दिया। तान्या ने वीकेंड का वार एपिसोड में अमाल को भैया कहकर घरवालों को भी चौंका दिया और पूरे हफ्ते इस मजाक को जारी रखा, जिसके बाद होस्ट सलमान खान ने अगले वीकेंड पर उन्हें सच्चाई का एहसास दिलाया।

तान्या मित्तल और उनकी 'अमीर' कहानियां

इस प्रभावशाली व्यक्ति ने न केवल घरवालों को, बल्कि बाहरी दुनिया को भी अपनी शाही और धनी कहानियों से भ्रमित कर दिया - इतना कि हर मेहमान और यहां तक कि होस्ट सलमान खान को भी इस मिथक को तोड़ना पड़ा, लेकिन अपने अंदाज में। साड़ियों के लिए एक पूरी मंजिल होने से लेकर लगभग हर चीज के लिए एक फैक्टरी होने तक, तान्या मित्तल और उनकी शाही कहानियां निश्चित रूप से कुछ समय के लिए शहर में चर्चा का विषय रहीं।

ये भी पढ़ें- BB 19 Finale Live Update: 5 खिलाड़ियों के बीच होगी ट्रॉफी की जंग, किसके सिर सजेगा बिग बॉस-19 का ताज?

शाहरुख खान संग डेब्यू करने वाली 2 हीरोइन, दोनों बनीं सुपरस्टार, 1 ने छोड़ी इंडस्ट्री तो दूसरी आज भी करती है राज

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement