Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. मोहित मलिक के 9 महीने के बेटे को हुआ कोरोना, अदिति मलिक ने पोस्ट करके दी जानकारी

मोहित मलिक के 9 महीने के बेटे को हुआ कोरोना, अदिति मलिक ने पोस्ट करके दी जानकारी

मोहित मलिक की पत्नी और एक्ट्रेस अदिति ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक विस्तृत नोट लिखा, जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उनका 9 महीने का बेटा कोविड पॉजिटिव है। हाल ही में, नकुल मेहता और जानकी पारेख के 11 महीने के बेटे सूफी और किश्वर मर्चेंट और सुयश राय के चार महीने के बेटे को भी कोरोना हो गया है।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Jan 10, 2022 07:03 pm IST, Updated : Jan 10, 2022 07:03 pm IST
मोहित मलिक के 9 महीने के बेटे को हुआ कोरोना- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM- MOHIT MALIK मोहित मलिक के 9 महीने के बेटे को हुआ कोरोना

Highlights

  • अदिति मलिक ने इंस्टाग्राम पर बेटे की तस्वीर शेयर करके इस बात की जानकारी दी।
  • अदिति और मोहित मलिक ने बेटे के नाम एकबीर रखा है।

सिर्फ वयस्क ही नहीं बल्कि बच्चे भी इस बार COVID-19 से संक्रमित हो रहे हैं। नकुल मेहता के बेटे सूफी के बाद, टीवी स्टार अदिति मलिक और मोहित मलिक के नौ महीने के बेटे एकबीर की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एकबीर की मां अदिति ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक विस्तृत नोट लिखा, जिसमें उन्होंने उन चुनौतियों के बारे में बात की, और उनसे लड़ने के लिए साहसी बने रहना महत्वपूर्ण है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर, 'शरारत' फेम एक्ट्रेस ने बेटे संग तस्वीर शेयर करके इस बात की जानकारी दी।

कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मदरहुड डायरीज़, व्हेन योर न्यूबॉर्न टेस्ट पॉज़िटिव फॉर कोविड, चैप्टर 18।" अदिति ने आगे लिखा- "लड़ाई तब से होती है जब एक बच्चा माँ के गर्भ में होता है और हाँ बच्चे उससे कहीं ज्यादा मजबूत होते हैं जितना हम कभी सोच सकते हैं! मेरे छोटे एकबीर को आज तक कभी बुखार नहीं हुआ, एक सुबह थोड़ा गर्म उठा। हमने उसका तापमान चेक किया और यह 102 डिग्री था। हमारे दिमाग में पहला विचार आया कि सभी का परीक्षण किया जाए और दुर्भाग्य से, एकबीर और मेरी एक घरेलू सहायिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।"

उन्होंने आगे बताया कि कैसे उन्होंने चीजों को सकारात्मक रूप से देखने के लिए अपने दृष्टिकोण को बदल दिया। "शुरुआत में, मैं चौंक गई थी। मैं सोच रही थी कि यह कैसे हुआ लेकिन फिर मोहित और मैंने फैसला किया कि हमें इसे सकारात्मक रूप से देखना होगा। एकबीर इससे लड़ेंगे और इसलिए हम सभी एक परिवार के रूप में प्रतिरक्षा में वृद्धि करेंगे। विडंबना यह है कि मोहित को पिछले साल जनवरी में कोविड हुआ था जब मैं 7 महीने की गर्भवती थी और लगभग उसी समय एकबीर को भी उसी सप्ताह, उसी समय कोविड हुआ।''

अदिति ने बताया कि वो और उनके पति कोविड निगेटिव हैं। अदिति ने इस अनुभव से अपनी सीख के बारे में बात की। "मेरे लिए, सीख यह थी कि हाँ कोविड खतरनाक है और हाँ मैं घबरा गई थी। सुरक्षित रहें, सभी सावधानी बरतें लेकिन अगर आप अभी भी कोविड हो जाता है तो हार न मानें! इससे लड़ें और लड़ाई जीतें।''

हाल ही में, नकुल मेहता और जानकी पारेख के 11 महीने के बेटे सूफी और किश्वर मर्चेंट और सुयश राय के चार महीने के बेटे को भी कोरोना हुआ था।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement