Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. टीना दत्ता ने 'डायन' के को-स्टार मोहित मल्होत्रा पर बदतमीजी का लगाया आरोप, मेकर्स ने शो बंद करने का लिया फैसला

टीना दत्ता ने 'डायन' के को-स्टार मोहित मल्होत्रा पर बदतमीजी का लगाया आरोप, मेकर्स ने शो बंद करने का लिया फैसला

कुछ दिनों पहले टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Dutta) ने 'डायन' सीरियल के अपने को-स्टार मोहित मल्होत्रा (Mohit Malhotra) पर उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Mar 04, 2019 10:14 pm IST, Updated : Mar 04, 2019 10:30 pm IST
Tina Dutta accuses Daayan co-star Mohit Malhotra of molestation- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Tina Dutta accuses Daayan co-star Mohit Malhotra of molestation

कुछ दिनों पहले टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Dutta) ने 'डायन' सीरियल के अपने को-स्टार मोहित मल्होत्रा (Mohit Malhotra) पर उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था। टीना ने कहा था कि इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान मोहित ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था। अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो यह सीरियल बंद होने वाला है। हालांकि अगर आपको लगता है कि ऐसा इस विवाद की वजह से हो रहा है तो ऐसा नहीं है।

शो से जुड़े एक सूत्र ने बॉलीवुडलाइफ से कहा- ''शो की टीआरपी लगातार गिर रही है। सेट पर एक्टर्स अच्छे से बर्ताव नहीं कर रहे हैं। इसलिए टीम ने कहानी खत्म कर शो बंद करने का फैसला लिया है। T20 क्रिकेट लीग तक आने तक यह शो चल सकता है।''

इसके पहले खबरें आ रही थीं कि मोहित को इस शो से बाहर निकाला जा सकता है। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हो रहा। रिपोर्ट के मुताबिक, ''मोहित कहीं नहीं जा रहे। टीम कैसे भी शूट खत्म करेगी।''

अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए टीना ने एक पोर्टल से कहा था- ''मैंने रेप सीन, रोमांटिक सीन, इंटीमेट सीन अपने करियर में पहले भी किए हैं, लेकिन ऐसा कभी किसी के साथ महसूस नहीं किया। वो (मोहित मल्होत्रा) बहुत अजीब है। कोई ऐसा बहाना नहीं बनाता कि वो सीन में बहक गया था। वो जान-बूझ कर ऐसा कर रहा था। अगर कोई लड़की सहज महसूस नहीं कर रही तो आप उसके बॉडी लैंग्वेज से समझ सकते हैं।''

Also Read:

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी ने कुम्भ मेला में लॉन्च किया 'ब्रह्मास्त्र' का Logo, साथ में की पूजा

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी ने कुम्भ मेला में लॉन्च किया 'ब्रह्मास्त्र' का Logo, साथ में की पूजा

Romeo Akbar Walter Trailer: जॉन अब्राहम-जैकी श्रॉफ की स्पाई थ्रिलर फिल्म करती है एंटरटेन

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement