Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 19: बेघर होने के बाद नगमा मिराजकर ने फैंस से मांगी माफी, शेयर किया इमोशनल नोट

Bigg Boss 19: बेघर होने के बाद नगमा मिराजकर ने फैंस से मांगी माफी, शेयर किया इमोशनल नोट

अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर नगमा मिराजकर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें होस्ट फराह खान ने घोषणा की कि नतालिया जानोसजेक के साथ नगमा भी एलिमिनेट हो गई हैं। अब उन्होंने एक भावुक नोट लिखाकर अपने फैंस से माफी मांगी है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 15, 2025 05:40 pm IST, Updated : Sep 15, 2025 05:40 pm IST
nagma mirajkar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@NAGMAMIRAJKAR नगमा मिराजकर

रविवार को 'बिग बॉस 19' से बाहर हुईं कंटेंट क्रिएटर नगमा मिराजकर ने अपने फैंस के लिए एक भावुक नोट लिखा। नगमा अक्सर शो में कहती थीं कि वह बाकियों की तरह लड़ नहीं सकती हैं। वह खेल में ज्यादा शामिल नहीं होती थीं और इसी वजह से उन्हें दूसरे हफ्ते में ही बाहर होना पड़ा। सोमवार, 15 सितंबर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर नगमा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें होस्ट फराह खान ने ऐलान किया था की कि नतालिया जानोसजेक के साथ नगमा भी एलिमिनेट हो गई हैं। अब उन्होंने अपने फैंस को निराश करने के लिए उनसे माफी भी मांगी।

नगमा मिराजकर ने फैंस से मांगी माफी

नगमा मिराजकर ने लिखा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी जल्दी बाहर आ जाऊंगी। अगर मैंने अपने प्रशंसकों को निराश किया है तो मैं उनसे माफी चाहती हूं। मेरी हेल्थ उस वक्त बहुत अच्छी नहीं थी, लेकिन फिर भी मैंने अपने बारे में बहुत कुछ सीखा। ये ऐसे सबक हैं जो मैं हमेशा अपने साथ रखूंगी। इस सफर का हिस्सा बनना मेरे जीवन के सबसे बड़े मौकों में से एक था और इसके लिए मैं बेहद आभारी हूं।' नगमा ने कहा कि उन्हें बिग बॉस 19 के घर की बहुत याद आएगी और अब वह अपने बॉयफ्रेंड, कंटेंट क्रिएटर और डांसर आवेज दरबार को सपोर्ट करेंगी जो अभी भी बिग बॉस के घर में हैं।

इस बिग बॉस कंटेस्टेंट को सपोर्ट करेंगी नगमा

नगमा ने आगे लिखा, 'हर हंसी, हर आंसू, हर खामोशी और अंदर की हर याद हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी। मुझे उस घर में रहने का एहसास बहुत याद आएगा। हालांकि मेरा सफर यहीं खत्म होता है, मेरा दिल अभी भी उस घर के अंदर उन लोगों के साथ है जिन्हें मैं प्यार और सम्मान देती हूं। मैं अपने प्यार आवेज के लिए दिल से दुआ करूंगी और मैं उसे उस तरह चमकते देखने के लिए बेताब हूं जैसा मैं चाहती हूं कि वह चमकेगा और अंदर की अद्भुत आत्माओं को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने इस सफर को मेरे लिए खास बनाया।'

बिग बॉस के घर को याद कर नगमा हुई इमोशनल

इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'यह कोई अंत नहीं है, यह बस एक अध्याय है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी। उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने मुझे प्यार, ताकत और दुआएं भेजीं... यह सफर मेरा था, लेकिन आपने इसे अपना सा महसूस कराया। मुझे सारे एडिट्स बहुत अच्छे लगे, जिसने मुझे इमोशनल कर दिया। मैं आपकी हमेशा आभारी रहूंगी। हमेशा सीखती रहूंगी।' बिग बॉस का यह नया सीजन पहले ही ढेर सारा ड्रामा और मनोरंजन लेकर आ चुका है। सिर्फ दो हफ्तों में ही प्रतियोगी कई वजहों से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे हैं, जिससे साफ जाहिर है कि यह सीजन काफी रोमांचक होने वाला है।

बिग बॉस में अब इन कंटेस्टेंट्स में होगा महामुकाबला

नतालिया जानोसजेक और नगमा मिराजकर के बेघर होते ही अब बिग बॉग से घर में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, आवेज, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, फ़रहाना भट्ट, शहबाज बदेशा और नीलम गिरी जैसे दमदार प्रतियोगियों में टक्कर देखने को मिलेगी।

ये भी पढें-

Bigg Boss 19: इस हफ्ते 'बिग बॉस 19' में हुआ डबल इविक्शन, ये दो कंटेस्टेंट हुई बेघर

अशनूर कौर-सुंबुल तौकीर नहीं, ये हैं बिग बॉस की अब तक की सबसे छोटी कंटेस्टेंट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement