बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता और टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल से जुड़ी एक ऐसी खबर आई ह, जो उनके फैंस को निराश कर सकती है। अभिनेत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने हाल ही में अपने परिवार के साथ ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट की थीं। लेकिन, त्योहार के दूसरे दिन ही अभिनेत्री अस्पताल पहुंच गईं। सना की दोस्त ने उनकी तस्वीर शेयर की है और उनकी हालत की जानकारी दी है। हालांकि अभी तक उनकी बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उनकी दोस्त डॉ. आशना कांचवाला ने अस्पताल के बिस्तर से सना मकबूल की एक तस्वीर पोस्ट की है और जल्द से जल्द उनके ठीक होने की प्रार्थना की है।
अस्पताल में भर्ती हुईं सना मकबूल
तस्वीर में सना मकबूल अस्पताल के बेड पर नजर आ रही हैं। उनके हाथ में ड्रिप लगी है और वह काफी मायूस लग रही हैं। सना की डॉक्टर दोस्त ने उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मेरी सबसे मजबूत डीवा। मुझे तुम पर बहुत गर्व है कि तुमने इतनी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए इतनी ताकत और लचीलापन दिखाया। इंशाल्लाह, तुम इससे लड़ोगी और और भी मजबूत होकर उभरोगी... अल्लाह तुम्हारे साथ है। और मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी हूं। जल्दी ठीक हो जाओ सना।' एक्ट्रेस की ये हालत देखकर उनके फैंस भी परेशान हो उठे हैं और उनके लिए दुआ मांग रहे हैं।

ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस की मरीज हैं सना मकबूल
इससे पहले सना मकबूल ने खुद खुलासा किया था कि वह ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से जूझ रही हैं, जो लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारी है। इसके चलते ही वह वेजिटेरियन भी बन चुकी हैं। उन्होंने कुछ समय पहले कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान अपनी सेहत के बारे में बात की थी और बताया था कि अपनी हेल्थ कंडीशन के चलते अब वह शाकाहारी बन चुकी हैं।
लिवर से संबंधित बीमारी
सना मकबूल ने बातचीत के दौरान कहा था- 'बहुत से लोगों को इसके बारे में नहीं पता है कि मैं ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस की मरीज हूं। मुझे लिवर से संबंधित बीमारी है। मुझे पहली बार इसके बारे में 2020 में पता चला था। इसके कोई खास लक्षण नहीं हैं। इसमें बॉडी सेल्स, ऑर्गन्स पर अटैक करती हैं और मेरे केस में कभी-कभी Lupus होता है। ये किडनी को प्रभावित करता है और गठिया की दिक्कत भी होती है।' इस दौरान सना ने बताया था कि इसके इलाज के लिए वह स्टेरॉयड, सप्रेसेंट्स और अन्य कई दवाएं ले रही हैं।