Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. 'द फैमिली मैन 2' से पहले हम कभी सीक्वल किस्म के लोग नहीं थे: राज और डीके

'द फैमिली मैन 2' से पहले हम कभी सीक्वल किस्म के लोग नहीं थे: राज और डीके

लोकप्रिय वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के दूसरा सीजन में निर्माता जोड़ी राज और डीके पहली बार सीक्वल पर काम कर रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 20, 2021 11:33 pm IST, Updated : May 20, 2021 11:33 pm IST
'द फैमिली मैन 2- India TV Hindi
Image Source : RAJ & DK द फैमिली मैन 2

नई दिल्ली: लोकप्रिय वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के दूसरा सीजन में निर्माता जोड़ी राज और डीके पहली बार सीक्वल पर काम कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि हम अब तक सीक्वल तरह के लोग नहीं रहे थे। फैमिली मैन सीजन 2 सचमुच पहली सीरीज है जिसे हमने जारी रखा है जहां हम रुके थे वहां से। मुझे लगता है हमें जल्द ही और सीक्वेल करने के लिए तैयार होना होगा।''

उनकी 2019 की जासूसी एक्शन थ्रिलर सीरीज के दूसरे सीजन का प्रीमियर 4 जून को होगा। मनोज बाजपेयी ने एनआईए एजेंट श्रीकांत तिवारी की अभिनीत भूमिका में वापसी की, साथ ही सीरीज में प्रियामणि, शारिब हाशमी, शरद केलकर, सनी हिंदुजा और श्रेया धनवंतरी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

हिना खान ने पिता की याद में पोस्ट किया इमोशनल वीडियो, लिखा-हर रोज देख सकती हूं

विशेष रूप से राज और डीके को उत्साहित करने वाली कास्टिंग दक्षिण अभिनेत्री सामंथा स्टार की है, जो नए सीजन में प्रतिपक्षी के रूप में अपनी डिजिटल शुरूआत करती है। वह राजी नाम के एक आतंकवादी की भूमिका निभा रहीं है।

क्या दूसरे के बाद सीरीज के और सीजन होंगे? राज मुस्कुराते हुए कहते है '' हमारे पास बहुत सारी कहानियाँ हैं (अधिक सीजन के लिए) लेकिन यह प्लेटफॉर्म पर निर्भर है, यह पता लगाने के लिए कि कब और क्या करना है।''

The Family Man 2 Trailer : सामंथा की साजिश और शादी के बीच फंसे मनोज बाजपेयी

अभी के लिए, सीरीज के सीजन दो के लॉन्च के बाद उनका तत्काल ध्यान उनकी लंबित परियोजनाओं पर है। शाहिद कपूर के साथ एक सीरीज आ रही है, साथ ही कुछ फिल्म असाइनमेंट भी है।

राज ने कहा कि हमारे पास कुछ फिल्में है जिसकी हमने महामारी की चपेट में आने से पहले करने की योजना बनाई थी, अब हम उस स्टफ को टुकड़ो में समेटने की कोशिश कर रहे है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Web Series से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement