Fact Check: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो या फोटो वायरल होती रहती हैं। इनमें से कई का तो सच्चाई से दूर-दर तक नाता नहीं होता। या यूं कहें कि पोस्ट और वीडियो को गलत या भ्रामक दावे से वायरल किया जाता है। ऐसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब के एक चैनल का एक वीडियो वायरल है जिसके थंबनेल में यह बताया गया है कि 'PM बेरोजगारी भत्ता योजना 2025-26' के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दे रही है। जब इस दावे की जांच की गई तो सच कुछ और ही निकला।
क्या हो रहा वायरल?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब के 'SarkariPaiseWala' नामक चैनल पर एक वीडियो के थंबनेल में बताया गया है कि 'PM बेरोजगारी भत्ता योजना 2025-26' के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दे रही है।

फैक्ट चेक में ये जानकारी आई सामने
'SarkariPaiseWala' नामक YouTube चैनल के इस वीडियो को लेकर प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी ने फैक्ट चेक किया। पीआईबी द्वारा किए गए फैक्ट चेक में यह जानकारी सामने आई कि 'SarkariPaiseWala' नामक #YouTube चैनल अपने एक यूट्यूब थंबनेल द्वारा यह भ्रम फैला रहा है कि 'PM बेरोजगारी भत्ता योजना 2025-26' के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दे रही है। पीआईबी ने फैक्ट चेक में पाया कि भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है। किसी भी योजना से जुड़ी जानकारी केवल आधिकारिक स्रोतों से ही प्राप्त करें। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि झूठी और भ्रामक जानकारी प्रसारित कर रहे ऐसे यूट्यूब थंबनेल वीडियोज एवं चैनलों से सावधान रहें और ऐसे कंटेंट को आगे साझा न करें।