Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. अहान पांडे से लेकर राशा थडानी तक, 2025 में लॉन्च हुए स्टारकिड्स, कौन हुआ फेल तो किसको पहली ही फिल्म से मिला स्टारडम

अहान पांडे से लेकर राशा थडानी तक, 2025 में लॉन्च हुए स्टारकिड्स, कौन हुआ फेल तो किसको पहली ही फिल्म से मिला स्टारडम

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie Published : Dec 10, 2025 09:17 am IST, Updated : Dec 10, 2025 09:17 am IST
  • हर साल की तरह 2025 में भी कई सितारों के लाडले बच्चों ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा, किसी के लिए ये साल सफलता के नए आयाम लेकर आया तो किसी के लिए पहली ही फिल्म पनौती साबित हुई। अहान पांडे, आर्यन से लेकर राशा थडानी और शनाया कपूर ने बॉलीवुड में एंट्री की। आखिर किसका रिपोर्ट कार्ड कैसा रहा जानें।
    Image Source : ahaan panday rasha thadani Instagram
    हर साल की तरह 2025 में भी कई सितारों के लाडले बच्चों ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा, किसी के लिए ये साल सफलता के नए आयाम लेकर आया तो किसी के लिए पहली ही फिल्म पनौती साबित हुई। अहान पांडे, आर्यन से लेकर राशा थडानी और शनाया कपूर ने बॉलीवुड में एंट्री की। आखिर किसका रिपोर्ट कार्ड कैसा रहा जानें।
  • इब्राहिम अली खान- सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने साल 2025 में अपने करियर की शुरुआत की और इस साल उनकी दो फिल्में रिलीज हुईं। उनकी डेब्यू फिल्म 'नादानियां' थी, जो बुरी तरह पिट गई। वहीं दूसरी फिल्म सरजमी में वो काजोल और पृथ्वीराज शिवकुमारन के साथ दिखे, फिल्म में उनके काम में सुधार था, लेकिन ये फिल्म भी कोई खास कमाल नहीं कर सकी। ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्म खासा चर्चा में नहीं रही। बता दें, दोनों ही फिल्में ओटीटी रिलीज थीं।
    Image Source : Ibrahim ali khan Instagram
    इब्राहिम अली खान- सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने साल 2025 में अपने करियर की शुरुआत की और इस साल उनकी दो फिल्में रिलीज हुईं। उनकी डेब्यू फिल्म 'नादानियां' थी, जो बुरी तरह पिट गई। वहीं दूसरी फिल्म सरजमी में वो काजोल और पृथ्वीराज शिवकुमारन के साथ दिखे, फिल्म में उनके काम में सुधार था, लेकिन ये फिल्म भी कोई खास कमाल नहीं कर सकी। ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्म खासा चर्चा में नहीं रही। बता दें, दोनों ही फिल्में ओटीटी रिलीज थीं।
  • शनाया कपूर- 'आंखों की गुस्ताखियां' से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने विक्रांत मैसी के साथ डेब्यू किया। शनाया कपूर की पहली फिल्म न बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकी और न ही फिल्म को क्रिटिक्स ने पसंद किया। 20-25 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म कमाई के मामले फिसड्डी साबित हुई और सिर्फ 2 करोड़ ही कमा पाई।
    Image Source : Shanaya Kapoor Instagram
    शनाया कपूर- 'आंखों की गुस्ताखियां' से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने विक्रांत मैसी के साथ डेब्यू किया। शनाया कपूर की पहली फिल्म न बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकी और न ही फिल्म को क्रिटिक्स ने पसंद किया। 20-25 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म कमाई के मामले फिसड्डी साबित हुई और सिर्फ 2 करोड़ ही कमा पाई।
  • राशा थडानी- रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने भी इस साल डेब्यू किया, वो फिल्म 'आजाद' में अमन देवगन और अजय देवगन के साथ नजर आईं। फिल्म की कहानी ठीक-ठाक थी, राशा की एक्टिंग भी औसत थी, लेकिन उनकी अदाओं को लोगों ने पसंद किया, लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह धराशायी हो गई। लगभग 80 करोड़ में बनी ये फिल्म सिर्फ 9 करोड़ कमा पाई।
    Image Source : Rasha Thadani Instagram
    राशा थडानी- रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने भी इस साल डेब्यू किया, वो फिल्म 'आजाद' में अमन देवगन और अजय देवगन के साथ नजर आईं। फिल्म की कहानी ठीक-ठाक थी, राशा की एक्टिंग भी औसत थी, लेकिन उनकी अदाओं को लोगों ने पसंद किया, लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह धराशायी हो गई। लगभग 80 करोड़ में बनी ये फिल्म सिर्फ 9 करोड़ कमा पाई।
  • अमन देवगन- अजय देवगन की बहन के बेटे यानी सुपरस्टार के भतीजे अमन देवगन भी इसी साल फिल्मी दुनिया में कदम रखे। उनकी एक्टिंग को क्रिटिक्स ने सराहा, लेकिन फिल्म बॉक्सऑफिस पर पानी भरे के सिवा कोई चारा नहीं बचा। मेगा बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा कर गिर गई। लगभग 80 करोड़ में बनी ये फिल्म सिर्फ 9 करोड़ कमा पाई।
    Image Source : Amaan devgan Instagram
    अमन देवगन- अजय देवगन की बहन के बेटे यानी सुपरस्टार के भतीजे अमन देवगन भी इसी साल फिल्मी दुनिया में कदम रखे। उनकी एक्टिंग को क्रिटिक्स ने सराहा, लेकिन फिल्म बॉक्सऑफिस पर पानी भरे के सिवा कोई चारा नहीं बचा। मेगा बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा कर गिर गई। लगभग 80 करोड़ में बनी ये फिल्म सिर्फ 9 करोड़ कमा पाई।
  • अहान पांडे- चंकी पांडे के भतीजे इस साल के उभरते सितारे साबित हुए हैं। उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। मामुली से 30-40 करोड़ के बजट में बनी उनकी फिल्म ने लगभग 500 करोड़ की कमाई की। फिल्म की कहानी के साथ ही उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। फिल्म के साथ ही उनकी किस्मत के भी ताले खुल गए और इसके बाद उनके हाथ कई और फिल्में लगी हैं।
    Image Source : Ahaan panday Instagram
    अहान पांडे- चंकी पांडे के भतीजे इस साल के उभरते सितारे साबित हुए हैं। उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। मामुली से 30-40 करोड़ के बजट में बनी उनकी फिल्म ने लगभग 500 करोड़ की कमाई की। फिल्म की कहानी के साथ ही उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। फिल्म के साथ ही उनकी किस्मत के भी ताले खुल गए और इसके बाद उनके हाथ कई और फिल्में लगी हैं।
  • आर्यन खान- किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए भी ये साल शानदार रहा है। उन्हें इस साल डायरेक्टोरल डेब्यू किया। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का पहला सीजन रिलीज हुआ, जो ट्रेंडिंग बना रहा। लोगों ने इस सीरीज को काफी पसंद किया और आर्यन खान के काम को भी काफी सराहा गया।
    Image Source : Aryan khan Instagram
    आर्यन खान- किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए भी ये साल शानदार रहा है। उन्हें इस साल डायरेक्टोरल डेब्यू किया। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का पहला सीजन रिलीज हुआ, जो ट्रेंडिंग बना रहा। लोगों ने इस सीरीज को काफी पसंद किया और आर्यन खान के काम को भी काफी सराहा गया।
  • सिमर भाटिया और अगस्त्या नंदा- अक्षय खन्ना की लाडली भांजी सिमर भाटिया भी दिसंबर 2025 में डेब्यू करने जा रही हैं। ये देखने वाली बात होगी कि ये साल उनके लिए कैसा रहता है। फिल्म में उनके साथ अगस्त्या नंदा लीड रोल में हैं। फिल्म का नाम 'इक्कीस', जो धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म होने वाली है। गौर करने वाली बात है कि अमिताभ के नाती भले ही आर्चीज से डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन ये फिल्म ही उनके लिए थिएट्रिकल डेब्यू होगी।
    Image Source : Simar bhatia Instagram
    सिमर भाटिया और अगस्त्या नंदा- अक्षय खन्ना की लाडली भांजी सिमर भाटिया भी दिसंबर 2025 में डेब्यू करने जा रही हैं। ये देखने वाली बात होगी कि ये साल उनके लिए कैसा रहता है। फिल्म में उनके साथ अगस्त्या नंदा लीड रोल में हैं। फिल्म का नाम 'इक्कीस', जो धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म होने वाली है। गौर करने वाली बात है कि अमिताभ के नाती भले ही आर्चीज से डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन ये फिल्म ही उनके लिए थिएट्रिकल डेब्यू होगी।