Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. टीवी की वो हसीना, जो फिल्म इंडस्ट्री में मचा रही धूम, अजय देवगन-ऋतिक रोशन संग किया काम

टीवी की वो हसीना, जो फिल्म इंडस्ट्री में मचा रही धूम, अजय देवगन-ऋतिक रोशन संग किया काम

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published : Dec 21, 2025 10:21 pm IST, Updated : Dec 21, 2025 10:21 pm IST
  • मौनी रॉय, हिना खान, अंकिता लोखंडे, यामी गौतम से लेकर कृतिका कामरा तक कई टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने फिल्मों में भी काम किया है। उन्हीं में एक मृणाल ठाकुर भी है, जिन्हें ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' से बॉलीवुड में पहचान मिली और आज फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गई है। मृणाल ठाकुर ने टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में बुलबुल का किरदार निभाया था, जिसने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। छोटे पर्दे की ये हसीना अब सिनेमा में अपना जलवा दिखा रही हैं।
    Image Source : Instagram/@mrunalthakur
    मौनी रॉय, हिना खान, अंकिता लोखंडे, यामी गौतम से लेकर कृतिका कामरा तक कई टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने फिल्मों में भी काम किया है। उन्हीं में एक मृणाल ठाकुर भी है, जिन्हें ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' से बॉलीवुड में पहचान मिली और आज फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गई है। मृणाल ठाकुर ने टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में बुलबुल का किरदार निभाया था, जिसने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। छोटे पर्दे की ये हसीना अब सिनेमा में अपना जलवा दिखा रही हैं।
  • मृणाल ठाकुर ने छोटे पर्दे से निकलकर बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने 'लव सोनिया', 'सुपर 30', 'बाटला हाउस', 'जर्सी' और 'सीता रामम' जैसी फिल्मों से सभी का दिल जीत लिया। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'डकैत' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस साल एक्ट्रेस अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आईं, जो 1 अगस्त 2025 को रिलीज हुई थी।
    Image Source : Instagram/@mrunalthakur
    मृणाल ठाकुर ने छोटे पर्दे से निकलकर बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने 'लव सोनिया', 'सुपर 30', 'बाटला हाउस', 'जर्सी' और 'सीता रामम' जैसी फिल्मों से सभी का दिल जीत लिया। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'डकैत' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस साल एक्ट्रेस अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आईं, जो 1 अगस्त 2025 को रिलीज हुई थी।
  • मृणाल ने अपने करियर की शुरुआत मराठी टीवी शो 'मुझसे कुछ कहती है...ये खामोशियां' से की और बाद में हिंदी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में बुलबुल के रोल से नेम-फेम कमाया। हिंदी फिल्मों में उन्होंने 'लव सोनिया' से डेब्यू किया और फिर 'सुपर 30' और 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों में लीड एक्ट्रेस बनीं। 'सीता रामम' उनकी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक है, जो लोगों दर्शकों को बहुत पसंद आई थी।
    Image Source : Instagram/@mrunalthakur
    मृणाल ने अपने करियर की शुरुआत मराठी टीवी शो 'मुझसे कुछ कहती है...ये खामोशियां' से की और बाद में हिंदी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में बुलबुल के रोल से नेम-फेम कमाया। हिंदी फिल्मों में उन्होंने 'लव सोनिया' से डेब्यू किया और फिर 'सुपर 30' और 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों में लीड एक्ट्रेस बनीं। 'सीता रामम' उनकी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक है, जो लोगों दर्शकों को बहुत पसंद आई थी।
  • एक्ट्रेस बनने से पहले मृणाल ठाकुर क्राइम रिपोर्टर बनाना चाहती थी और उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की थी। हालांकि, पढ़ाई के दौरान ही उन्हें एक्टिंग के ऑफर आने लगे और उन्होंने टीवी सीरियल 'मुझसे कुछ कहती...ये खामोशियां' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और आज फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन गई हैं।
    Image Source : Instagram/@mrunalthakur
    एक्ट्रेस बनने से पहले मृणाल ठाकुर क्राइम रिपोर्टर बनाना चाहती थी और उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की थी। हालांकि, पढ़ाई के दौरान ही उन्हें एक्टिंग के ऑफर आने लगे और उन्होंने टीवी सीरियल 'मुझसे कुछ कहती...ये खामोशियां' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और आज फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन गई हैं।
  • टीवी पर साइड रोल से शुरुआत करके फिल्मों में लीड एक्ट्रेस बनने तक का सफर तय करने वाली मृणाल ठाकुर साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस न सिर्फ अपनी फिल्मों की वजह से बल्कि लुक को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।
    Image Source : Instagram/@mrunalthakur
    टीवी पर साइड रोल से शुरुआत करके फिल्मों में लीड एक्ट्रेस बनने तक का सफर तय करने वाली मृणाल ठाकुर साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस न सिर्फ अपनी फिल्मों की वजह से बल्कि लुक को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।
  • मृणाल ठाकुर जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'डकैत एक प्रेम कथा' में नजर आने वाली हैं। मृणाल की ये फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी, जिसे लेकर अभी से लोगों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म 'दो दीवाने शहर में' भी इस लिस्ट में शामिल है। इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर एक साथ दिखाई देंगे, जिसे रवि उदयवार ने बना है। इसे संजय लीला भंसाली के बैनर तले बनाया जा रहा है।
    Image Source : Instagram/@mrunalthakur
    मृणाल ठाकुर जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'डकैत एक प्रेम कथा' में नजर आने वाली हैं। मृणाल की ये फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी, जिसे लेकर अभी से लोगों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म 'दो दीवाने शहर में' भी इस लिस्ट में शामिल है। इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर एक साथ दिखाई देंगे, जिसे रवि उदयवार ने बना है। इसे संजय लीला भंसाली के बैनर तले बनाया जा रहा है।
  • मृणाल ठाकुर की 'डकैत' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस एक अलग ही लुक देखने को मिला। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में अदिवी सेश और अनुराग कश्यप भी हैं। ट्रेलर को लोगों का बहुत प्यार मिला है। बता दें कि फिल्म में अनुराग विलेन बने हैं। इनके अलावा प्रकाश राज, सुनील सहित कई स्टार्स नजर आने वाले हैं।
    Image Source : Instagram/@mrunalthakur
    मृणाल ठाकुर की 'डकैत' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस एक अलग ही लुक देखने को मिला। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में अदिवी सेश और अनुराग कश्यप भी हैं। ट्रेलर को लोगों का बहुत प्यार मिला है। बता दें कि फिल्म में अनुराग विलेन बने हैं। इनके अलावा प्रकाश राज, सुनील सहित कई स्टार्स नजर आने वाले हैं।