Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. खूबसूरत गार्डन में छिपा है लाशों का जखीरा, पुलिस के नाक के नीचे से भाग जाता है हत्यारा, कपार भन्ना देगी ये सीरीज

खूबसूरत गार्डन में छिपा है लाशों का जखीरा, पुलिस के नाक के नीचे से भाग जाता है हत्यारा, कपार भन्ना देगी ये सीरीज

Shyamoo Pathak Written By: Shyamoo Pathak Published : Apr 27, 2025 08:31 pm IST, Updated : Apr 27, 2025 08:31 pm IST
  • ओटीटी के आने के बाद कहानियों का विस्तार आसमान छूता दिखता है। दुनिया के किसी भी कोने की कहानी किसी दूसरे छोर पर पसंद की जा सकती है। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर एक ऐसी सीरीज रिलीज हुई है जिसे देखकर आपका भी कपार भन्ना जाएगा। इस सीरीज में मां-बेटे की जोड़ी है और खूबसूरत गार्डन पर काम करते हैं। अहसासों के ज्वार से मुक्त ये लड़का अपनी मां के कहने पर हत्याएं करते जाता है और देखते ही देखते दर्जनभर लाशों को ठिकाने लगा देता है। फिर इन्ही लाशों पर खिलता है एक इतना खूबसूरत गार्डन जिसे देखकर लोगों का मन प्रसन्न हो जाता है। इस लाशों के जखीरे को ढूंढने के लिए पुलिस एड़ी-चोटी का जोर लगा देती है लेकिन कातिल को नहीं पकड़ पाती। पुलिक के नाक के नीचे से ये शातिर हत्यारा अपने मंसूबों को अंजाम देता है।
    Image Source : Instagram
    ओटीटी के आने के बाद कहानियों का विस्तार आसमान छूता दिखता है। दुनिया के किसी भी कोने की कहानी किसी दूसरे छोर पर पसंद की जा सकती है। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर एक ऐसी सीरीज रिलीज हुई है जिसे देखकर आपका भी कपार भन्ना जाएगा। इस सीरीज में मां-बेटे की जोड़ी है और खूबसूरत गार्डन पर काम करते हैं। अहसासों के ज्वार से मुक्त ये लड़का अपनी मां के कहने पर हत्याएं करते जाता है और देखते ही देखते दर्जनभर लाशों को ठिकाने लगा देता है। फिर इन्ही लाशों पर खिलता है एक इतना खूबसूरत गार्डन जिसे देखकर लोगों का मन प्रसन्न हो जाता है। इस लाशों के जखीरे को ढूंढने के लिए पुलिस एड़ी-चोटी का जोर लगा देती है लेकिन कातिल को नहीं पकड़ पाती। पुलिक के नाक के नीचे से ये शातिर हत्यारा अपने मंसूबों को अंजाम देता है।
  • सीरीज का नाम है 'द गर्डन' और ये इसी महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। रिलीज के बाद से ही इस सीरीज का दुनियाभर में क्रेज देखने को मिल रहा है। इस सीरीज की कहानी भी बड़ी दिलचस्प और जरा हटकर है। इस तरह की कहानियां आम तौर पर सिनेमाई दुनिया में देखने को नहीं मिलतीं। इस सीरीज में कला और हकीकत का ऐसा संगम दिखता है कि उसके प्रवाह में दर्शक बहे चले जाते हैं।
    Image Source : Instagram
    सीरीज का नाम है 'द गर्डन' और ये इसी महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। रिलीज के बाद से ही इस सीरीज का दुनियाभर में क्रेज देखने को मिल रहा है। इस सीरीज की कहानी भी बड़ी दिलचस्प और जरा हटकर है। इस तरह की कहानियां आम तौर पर सिनेमाई दुनिया में देखने को नहीं मिलतीं। इस सीरीज में कला और हकीकत का ऐसा संगम दिखता है कि उसके प्रवाह में दर्शक बहे चले जाते हैं।
  • सीरीज की कहानी की बात करें तो ये मूल रूप से एक मां है जो अपने बेटे के साथ रहती है। मां अपनी जवानी के दिनों में एक इंसान से प्यार करती है जो नशे का आदी है और दूसरी महिलाओं पर मुंह मारता रहता है। मां अपने पति को चीट करते हुए पकड़ लेती है और पार्टी छोड़कर भाग खड़ी होती है। अपने बेटे को कार में बिठाकर रफ्तार से चलाती है और इसी दौरान एक हादसा हो जाता है।
    Image Source : instagram
    सीरीज की कहानी की बात करें तो ये मूल रूप से एक मां है जो अपने बेटे के साथ रहती है। मां अपनी जवानी के दिनों में एक इंसान से प्यार करती है जो नशे का आदी है और दूसरी महिलाओं पर मुंह मारता रहता है। मां अपने पति को चीट करते हुए पकड़ लेती है और पार्टी छोड़कर भाग खड़ी होती है। अपने बेटे को कार में बिठाकर रफ्तार से चलाती है और इसी दौरान एक हादसा हो जाता है।
  • इस हादसे में मां अपना एक पैर खो देती है और बेटा अपनी फीलिंग्स। इलाज के बाद दोनों जिंदा बचते हैं लेकिन मां विकलांग है और बेटे के अहसास मर गए हैं। बेटा कुछ भी फील नहीं कर पाता। इसके बाद शुरू होता है मौत का तांडव। मां अपने जीनियस और आर्टिस्टिक माइंड वाले बेटे से लोगों की हत्या कराती है। हत्या के बाद लाश को घर के बाहर बने गार्डन में ही गाड़ देते हैं।
    Image Source : instagram
    इस हादसे में मां अपना एक पैर खो देती है और बेटा अपनी फीलिंग्स। इलाज के बाद दोनों जिंदा बचते हैं लेकिन मां विकलांग है और बेटे के अहसास मर गए हैं। बेटा कुछ भी फील नहीं कर पाता। इसके बाद शुरू होता है मौत का तांडव। मां अपने जीनियस और आर्टिस्टिक माइंड वाले बेटे से लोगों की हत्या कराती है। हत्या के बाद लाश को घर के बाहर बने गार्डन में ही गाड़ देते हैं।
  • देखते ही देखते यहां दर्जनभर लाशों का जखीरा लग जाता है। पुलिस भी किसी तरह सुराग लगाकर इस मामले का पर्दाफाश करना चाहती है। लेकिन बेटे के शातिर दिमाग के आगे फेल हो जाती है। सीरीज में दमदार एक्टिंग है और कहानी में भरपूर इमोशन्स हैं। इस सीरीज का अंत क्या होगा इसके लिए आपको पूरी कहानी देखनी पड़ेगी।
    Image Source : instagram
    देखते ही देखते यहां दर्जनभर लाशों का जखीरा लग जाता है। पुलिस भी किसी तरह सुराग लगाकर इस मामले का पर्दाफाश करना चाहती है। लेकिन बेटे के शातिर दिमाग के आगे फेल हो जाती है। सीरीज में दमदार एक्टिंग है और कहानी में भरपूर इमोशन्स हैं। इस सीरीज का अंत क्या होगा इसके लिए आपको पूरी कहानी देखनी पड़ेगी।
  • सीरीज में कलाकारों ने दमदार एक्टिंग की है और इसे भारत में भी खूब पसंद किया जा रहा है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ये सीरीज कुछ दिनों तक ट्रेंड भी करती रही थी। अब इस सीरीज की दीवानगी जमकर देखने को मिल रही है। अगर आप भी इस तरह की लंबी कहानियों के शौकीन हैं तो नेटफ्लिक्स पर ये सीरीज देख सकते हैं।
    Image Source : instagram
    सीरीज में कलाकारों ने दमदार एक्टिंग की है और इसे भारत में भी खूब पसंद किया जा रहा है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ये सीरीज कुछ दिनों तक ट्रेंड भी करती रही थी। अब इस सीरीज की दीवानगी जमकर देखने को मिल रही है। अगर आप भी इस तरह की लंबी कहानियों के शौकीन हैं तो नेटफ्लिक्स पर ये सीरीज देख सकते हैं।