Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. क्या कभी बॉलीवुड की हीरोइन बनेंगी सारा तेंदुलकर? खुद बताया अपना करियर प्लान, बोलीं- 'मैं काफी इंट्रोवर्ट हूं'

क्या कभी बॉलीवुड की हीरोइन बनेंगी सारा तेंदुलकर? खुद बताया अपना करियर प्लान, बोलीं- 'मैं काफी इंट्रोवर्ट हूं'

Shyamoo Pathak Written By: Shyamoo Pathak Published : May 08, 2025 10:23 pm IST, Updated : May 08, 2025 10:23 pm IST
  • क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को बॉलीवुड में आने का सपना नहीं है और वह यह बात बिल्कुल साफ तौर पर कह रही हैं। वोग इंडिया के साथ बातचीत में वर्षीय सारा ने लोगों की नजरों में बड़े होने से लेकर फिल्म के ऑफ़र ठुकराने और ऐसी जिंदगी चुनने तक के बारे में खुलकर बात की जो उन्हें ज्यादा प्रामाणिक लगे, चकाचौंध से दूर। जब सारा से फिल्मों में आने के बारे में लगातार अटकलों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मैं एक  इंट्रोवर्ट इंसान हूं। कैमरे मुझे डराते हैं। मैंने अपने पास आने वाली हर फिल्म इन्क्वाइरी को ठुकरा दिया है क्योंकि मुझे सच में लगता है कि मैं इस काम के साथ न्याय नहीं कर पाऊंगी। अभिनय मुझे संतुष्टि देने के बजाय ज्यादा चिंता देगा।'
    Image Source : Instagram
    क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को बॉलीवुड में आने का सपना नहीं है और वह यह बात बिल्कुल साफ तौर पर कह रही हैं। वोग इंडिया के साथ बातचीत में वर्षीय सारा ने लोगों की नजरों में बड़े होने से लेकर फिल्म के ऑफ़र ठुकराने और ऐसी जिंदगी चुनने तक के बारे में खुलकर बात की जो उन्हें ज्यादा प्रामाणिक लगे, चकाचौंध से दूर। जब सारा से फिल्मों में आने के बारे में लगातार अटकलों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मैं एक इंट्रोवर्ट इंसान हूं। कैमरे मुझे डराते हैं। मैंने अपने पास आने वाली हर फिल्म इन्क्वाइरी को ठुकरा दिया है क्योंकि मुझे सच में लगता है कि मैं इस काम के साथ न्याय नहीं कर पाऊंगी। अभिनय मुझे संतुष्टि देने के बजाय ज्यादा चिंता देगा।'
  • ब्रांड कैंपेन और मैगज़ीन शूट के लिए कैमरे के सामने सारा की शान और स्वाभाविक संतुलन को देखते हुए यह कई लोगों के लिए आश्चर्य की बात हो सकती है। लेकिन शोबिज में काम करने वाले कई स्टार किड्स के विपरीत, वह स्टारडम के पीछे नहीं भाग रही हैं। उन्होंने बताया, 'मैं कई काम करती हू। फ़ाउंडेशन मेरा फुल टाइम काम है। लेकिन मैं एक क्रिएटर के रूप में फ़ैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल में भी काम करती हूं। मैं केवल वही काम करती हूं जो मुझे प्रामाणिक लगता है - मैं हर चीज के लिए हां नहीं कहती।'
    Image Source : Instagram
    ब्रांड कैंपेन और मैगज़ीन शूट के लिए कैमरे के सामने सारा की शान और स्वाभाविक संतुलन को देखते हुए यह कई लोगों के लिए आश्चर्य की बात हो सकती है। लेकिन शोबिज में काम करने वाले कई स्टार किड्स के विपरीत, वह स्टारडम के पीछे नहीं भाग रही हैं। उन्होंने बताया, 'मैं कई काम करती हू। फ़ाउंडेशन मेरा फुल टाइम काम है। लेकिन मैं एक क्रिएटर के रूप में फ़ैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल में भी काम करती हूं। मैं केवल वही काम करती हूं जो मुझे प्रामाणिक लगता है - मैं हर चीज के लिए हां नहीं कहती।'
  • यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से बायोमेडिकल साइंसेज में स्नातक और क्लिनिकल न्यूट्रिशन और पब्लिक हेल्थ में मास्टर डिग्री प्राप्त करने वाली सारा की रुचि हमेशा फिल्म सेट की तुलना में  सोशल वर्कऔर मानवीय कार्यों की ओर अधिक रही है। अब वह सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के साथ एक निदेशक के रूप में काम करती हैं, अपनी शिक्षा का उपयोग वास्तविक प्रभाव वाले स्वास्थ्य और पोषण पहलों को आकार देने के लिए करती हैं।
    Image Source : Instagram
    यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से बायोमेडिकल साइंसेज में स्नातक और क्लिनिकल न्यूट्रिशन और पब्लिक हेल्थ में मास्टर डिग्री प्राप्त करने वाली सारा की रुचि हमेशा फिल्म सेट की तुलना में सोशल वर्कऔर मानवीय कार्यों की ओर अधिक रही है। अब वह सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के साथ एक निदेशक के रूप में काम करती हैं, अपनी शिक्षा का उपयोग वास्तविक प्रभाव वाले स्वास्थ्य और पोषण पहलों को आकार देने के लिए करती हैं।
  • इंटरव्यू में सारा ने सोशल मीडिया के मानसिक बोझ के बारे में भी खुलकर बात की और बताया कि ऑनलाइन बेदाग दिखने का दबाव कितना नुकसानदेह हो सकता है। जितना अधिक आप खामियों की तलाश करेंगे, उतनी ही अधिक खामियाँ आपको मिलेंगी। आज यह आपकी भुजाएं हैं, कल यह आपकी नाक है, और फिर आपके बाल। यह कभी खत्म नहीं होता। कभी-कभी मैं भी खुद को यह सोचते हुए पाती हूं'ओह, इस व्यक्ति की त्वचा बहुत अच्छी है,' और फिर मुझे खुद को याद दिलाना पड़ता है- इंस्टाग्राम असली नहीं है।'
    Image Source : Instagram
    इंटरव्यू में सारा ने सोशल मीडिया के मानसिक बोझ के बारे में भी खुलकर बात की और बताया कि ऑनलाइन बेदाग दिखने का दबाव कितना नुकसानदेह हो सकता है। जितना अधिक आप खामियों की तलाश करेंगे, उतनी ही अधिक खामियाँ आपको मिलेंगी। आज यह आपकी भुजाएं हैं, कल यह आपकी नाक है, और फिर आपके बाल। यह कभी खत्म नहीं होता। कभी-कभी मैं भी खुद को यह सोचते हुए पाती हूं'ओह, इस व्यक्ति की त्वचा बहुत अच्छी है,' और फिर मुझे खुद को याद दिलाना पड़ता है- इंस्टाग्राम असली नहीं है।'
  • बता दें कि सारा तेंदुलकर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी हैं और सोशल मीडिया पर स्टार हैं। सारा अपने काम को भी काफी सीरियस लेती हैं और अक्सर ही अपनी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। सारा इन दिनों मॉडलिंग कर रही हैं। हालांकि अभी तक सारा ने कोई एक्टिंग प्रोजेक्ट नहीं किया है।
    Image Source : Instagram
    बता दें कि सारा तेंदुलकर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी हैं और सोशल मीडिया पर स्टार हैं। सारा अपने काम को भी काफी सीरियस लेती हैं और अक्सर ही अपनी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। सारा इन दिनों मॉडलिंग कर रही हैं। हालांकि अभी तक सारा ने कोई एक्टिंग प्रोजेक्ट नहीं किया है।
  • सारा तेंदुलकर भले ही खुद क्रिकेट नहीं खेलती लेकिन इस खेल के प्रति सारा की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। सारा अपनी एक खुद की टीम भी स्पॉन्सर करती हैं। इसकी तस्वीरें भी अक्सर ही अपने सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। सारा को इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
    Image Source : Instagram
    सारा तेंदुलकर भले ही खुद क्रिकेट नहीं खेलती लेकिन इस खेल के प्रति सारा की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। सारा अपनी एक खुद की टीम भी स्पॉन्सर करती हैं। इसकी तस्वीरें भी अक्सर ही अपने सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। सारा को इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।