-
Image Source : FREEPIK
दिल्ली नोएडा में ठंड के मौसम में दस्तक दे दी है। अभी तो गुलाबी सर्दियों की बहार है लेकिन कुछ ही दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी। इस मौसम में सबसे ज़्यादा सावधान वो लोग होते हैं जिनका दिल कमजोर होता है। दरअसल, इस समय रक्त वाहिकाएं सिकुड़ने लगती हैं इस वजह से ब्लड प्रेशर और हृदय गति में बदलाव होता है, जिससे दिल के दौरे या स्ट्रोक की संभावना तेजी से बढ़ जाती है। ऐसे में चलिए जानते हैं सर्दियों में अपने कमजोर दिल को मजबूत कैसे बनाएं?
-
Image Source : freepik
हेल्दी डाइट करें फॉलो: सर्दियों में दिल को स्वस्थ रखने के लिए, जंक, ऑइली और प्रोसेस्ड फ़ूड के साथ-साथ चीनी से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन कम करें, क्योंकि ये बैड कोलेस्ट्रॉल को तेजी से बढ़ाते हैं। इसके बजाय, अपनी डाइट में ओट्स, साबुत अनाज और मौसमी सब्ज़ियों को शामिल करें, और हाइड्रेटेड रहने के लिए पर्याप्त पानी पिएं।
-
Image Source : freepik
एक्सरसाइज़ ज़रूर करें: विंटर सीज़न में हार्ट तभी हेल्दी होगा जब आप अच्छी डाइट के साथ एक्सरसाइज़ भी करेंगे। दरअसल, इस मौसम में फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती है, जिस वजह से बैड कोलेस्ट्रॉल और भी तेजी से बढ़ता है। ऐसे में नियमित व्यायाम रक्त संचार में सुधार करता है और दिल को मजबूत बनाता है।
-
Image Source : freepik
गर्म कपड़े पहनें: सर्दियों में अपने कमजोर दिल को मजबूत बनाने के लिए गर्म कपड़े पहनें। गर्म कड़पे पहनने से दिल पर तनाव कम होता है। गर्म कपड़े पहनने के साथ-साथ, शरीर को कई परतों में ढकें और टोपी, दस्ताने और स्कार्फ का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह शरीर के तापमान को स्थिर रखने में मदद करता है।
-
Image Source : freepik
तनाव कम और नींद ज़्यादा लें: हार्ट तभी हेल्दी होगा जब आप तनाव कम और नींद ज़्यादा लेंगे। नींद की कमी से कोर्टिसोल जैसे तनाव हार्मोन बढ़ते हैं, जिससे रक्तचाप और हृदय गति बढ़ सकती है, जबकि गहरी नींद में हृदय की गति और रक्तचाप कम होता है, जिससे हृदय को आराम मिलता है।