Written By: Bharti Singh@bhartinisheeth
Published : Dec 02, 2025 12:03 pm IST, Updated : Dec 02, 2025 12:03 pm IST
Image Source : Freepik
महिलाएं अक्सर झाइयों से परेशान रहती हैं। झाइयां होने के कई कारण हो सकते हैं जिसमें हार्मोनल चेंज, धूप में रहना, गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शामिल है। प्रेगनेंसी में अक्सर महिलाओं को झाइयों की शिकायत हो जाती है।
Image Source : Freepik
झाइयों से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे अपनाते हैं। डॉक्टर डेली रुटीन में सीरम लगाने की सलाह देते हैं। इससे झाइयों को काफी हल्का किया जा सकता है। स्किन एक्सपर्ट की मानें तो सही स्किन केयर रुटीन से झाइयों को काफी लाइट किया जा सकता है।
Image Source : Freepik
इसके लिए डॉक्टर चेहर पर 2% कोजिक एसिड लगाने की सलाह देते हैं। झाइयों के लिए कोजिक एसिड को काफी अच्छा और सेफ इंग्रेडिएंट माना जाता है। कोजिक एसिड त्वचा मौजूद मेलानोसाइट्स पर काम करता है। ये वो कोशिकाएं हैं जो मेलेनिन बनाती हैं।
Image Source : Freepik
मेलेनिन बढ़ने पर ही झाइयां और काले दाग धब्बे हो जाते हैं। कोजिक एसिड लगाने से मेलेनिन बनने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। इससे धीरे-धीरे झाइयां और दाग-धब्बे हल्के होने लगते हैं। कई ब्राइटनिंग क्रीम और एंटी-पिग्मेंटेशन प्रोडक्ट्स में कोजिक एसिड होता है।
Image Source : Freepik
कोजिक एसिड बेस्ड सीरम को इस्तेमाल करने के लिए पहले चेहरे को साफ कर लें और फिर 2-3 बूंद कोजिक एसिड सीरम फेस पर लगाएं। शुरुआत में इसे हफ्ते में 3-4 बार ही लगाएं जिससे स्किन एडजस्ट हो सके। सुबह सीरम लगाने के बाद सनस्क्रीन जरूर लगाएं। सेंसिटिव स्किन वाले बिना डॉक्टर की सलाह के इसे इस्तेमाल न करें।