Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IND vs NZ: फाइनल में टीम इंडिया की राह में रोड़ा बन सकते हैं ये धाकड़ कीवी प्लेयर्स

IND vs NZ: फाइनल में टीम इंडिया की राह में रोड़ा बन सकते हैं ये धाकड़ कीवी प्लेयर्स

Vanson Soral Written By: Vanson Soral @VansonSoral Published : Mar 08, 2025 08:33 am IST, Updated : Mar 08, 2025 09:05 am IST
  • ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। फाइनल में भारत की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी। बता दें, भारत और न्यूजीलैंड की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ही ग्रुप में रखा गया था। दोनों टीमों ने ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और अब खिताबी मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। ग्रुप स्टेज में 2 मार्च को जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से शिकस्त दी थी और ग्रुप-ए में टॉप पर फिनिश करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री मारी थी। अब एक बार फिर दोनों टीमों का मुकाबला होने जा रहा है और इस बार दांव पर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब है।
    Image Source : Getty
    ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। फाइनल में भारत की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी। बता दें, भारत और न्यूजीलैंड की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ही ग्रुप में रखा गया था। दोनों टीमों ने ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और अब खिताबी मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। ग्रुप स्टेज में 2 मार्च को जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से शिकस्त दी थी और ग्रुप-ए में टॉप पर फिनिश करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री मारी थी। अब एक बार फिर दोनों टीमों का मुकाबला होने जा रहा है और इस बार दांव पर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब है।
  • टीम इंडिया भले ही न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज में हरा चुकी हो लेकिन फाइनल में मिचेल सैंटनर की टीम को कमतर आंकने की भूल नहीं करेगी। 25 साल पहले जब चैंपियंस ट्रॉफी 2000 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, तब कीवी टीम ने बाजी मारते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश 25 साल पुराना हिसाब चुकता करने की होगी। हालांकि टीम इंडिया के लिए ये बिलकुल भी आसान नहीं होगा क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम में कई ऐसे धाकड़ खिलाड़ी हैं, जो फाइनल में भारतीय टीम का गेम बिगाड़ सकते हैं। आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारें में...
    Image Source : Getty
    टीम इंडिया भले ही न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज में हरा चुकी हो लेकिन फाइनल में मिचेल सैंटनर की टीम को कमतर आंकने की भूल नहीं करेगी। 25 साल पहले जब चैंपियंस ट्रॉफी 2000 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, तब कीवी टीम ने बाजी मारते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश 25 साल पुराना हिसाब चुकता करने की होगी। हालांकि टीम इंडिया के लिए ये बिलकुल भी आसान नहीं होगा क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम में कई ऐसे धाकड़ खिलाड़ी हैं, जो फाइनल में भारतीय टीम का गेम बिगाड़ सकते हैं। आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारें में...
  • 
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन की गिनती दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में होती है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने पहले दो मैचों में वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके लेकिन अगले दोनों मैचों में उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए कमाल कर दिया। भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में उन्होंने शानदार 81 रनों की पारी खेली। उस मैच में वह अकेले कीवी खिलाड़ी रहे जो टीम इंडिया की गेंदबाजी के आगे टिक सके। इसके बाद सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार 102 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। अब केन की कोशिश फाइनल में भारत के खिलाफ बल्ले से अहम योगदान देने की होगी। ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाजों को उनके खिलाफ मजबूत प्लान बनाना होगा वरना खिताब जीतने का सपना टूट सकता है।
    Image Source : Getty
    न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन की गिनती दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में होती है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने पहले दो मैचों में वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके लेकिन अगले दोनों मैचों में उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए कमाल कर दिया। भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में उन्होंने शानदार 81 रनों की पारी खेली। उस मैच में वह अकेले कीवी खिलाड़ी रहे जो टीम इंडिया की गेंदबाजी के आगे टिक सके। इसके बाद सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार 102 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। अब केन की कोशिश फाइनल में भारत के खिलाफ बल्ले से अहम योगदान देने की होगी। ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाजों को उनके खिलाफ मजबूत प्लान बनाना होगा वरना खिताब जीतने का सपना टूट सकता है।
  • 25 साल के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। साल 2023 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने वाले रचिन ICC टूर्नामेंट में रन बनाने में माहिर हैं। वर्ल्ड कप 2023 में बल्ले से कमाल करने वाले रचिन अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पहला मैच मिस करने के बावजूद वह टूर्नामेंट में 2 शतक जड़ चुके हैं। यही वजह है कि वह 226 रन के साथ टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रचिन फाइनल में भारत के लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकते हैं।
    Image Source : Getty
    25 साल के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। साल 2023 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने वाले रचिन ICC टूर्नामेंट में रन बनाने में माहिर हैं। वर्ल्ड कप 2023 में बल्ले से कमाल करने वाले रचिन अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पहला मैच मिस करने के बावजूद वह टूर्नामेंट में 2 शतक जड़ चुके हैं। यही वजह है कि वह 226 रन के साथ टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रचिन फाइनल में भारत के लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकते हैं।
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्लेन फिलिप्स अपनी शानदार फील्डिंग के चलते सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। 4 मैचों में वह 4 कैच अब तक लपक चुके हैं, जिसमें विराट कोहली का वो शानदार कैच भी शामिल है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी। ग्लेन फिलिप्स उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो बल्ले, गेद के अलावा फील्डिंग से अहम योगदान देने के लिए जाने जाते हैं। फाइनल में एक बार फिर उन पर सभी की निगाहें लगी होंगी।
    Image Source : Getty
    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्लेन फिलिप्स अपनी शानदार फील्डिंग के चलते सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। 4 मैचों में वह 4 कैच अब तक लपक चुके हैं, जिसमें विराट कोहली का वो शानदार कैच भी शामिल है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी। ग्लेन फिलिप्स उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो बल्ले, गेद के अलावा फील्डिंग से अहम योगदान देने के लिए जाने जाते हैं। फाइनल में एक बार फिर उन पर सभी की निगाहें लगी होंगी।
  • दुबई की पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर को संभलकर खेलना होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 4 मैचों में 7 विकेट चटका चुके सैंटनर भारत के खिलाफ स्पिन गेंदबाजी में किसी भी पल कमाल कर सकते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में वह खुद को साबित भी कर चुके हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा, रासी वान डेर डुसेन और हेनरिक क्लासेन जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के विकेट चटकाए थे और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था। अब फाइनल में उनका लक्ष्य भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाना होगा।
    Image Source : Getty
    दुबई की पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर को संभलकर खेलना होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 4 मैचों में 7 विकेट चटका चुके सैंटनर भारत के खिलाफ स्पिन गेंदबाजी में किसी भी पल कमाल कर सकते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में वह खुद को साबित भी कर चुके हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा, रासी वान डेर डुसेन और हेनरिक क्लासेन जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के विकेट चटकाए थे और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था। अब फाइनल में उनका लक्ष्य भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाना होगा।