Thursday, December 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. जसप्रीत बुमराह बनाम इमरान खान, 48 टेस्ट मैच के बाद कैसा था दोनों का रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह बनाम इमरान खान, 48 टेस्ट मैच के बाद कैसा था दोनों का रिकॉर्ड

Vanson Soral Written By: Vanson Soral @VansonSoral Published : Jul 28, 2025 01:53 pm IST, Updated : Jul 28, 2025 01:56 pm IST
  • भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कोई जवाब नहीं है। उन्होंने अब तक कुल 48 मुकाबले खेले हैं और कई बड़े मुकाम हासिल कर चुके हैं। बुमराह ने भले ही अब तक 50 टेस्ट भी न खेले हो लेकिन उनकी गिनती अभी से महान गेंदबाजों में होने लगी है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज इमरान खान के आंकड़े भी टेस्ट में शानदार हैं। ऐसे में हम आपको बुमराह और इमरान खान का 48-48 टेस्ट में कैसा रिकॉर्ड था, उसके बारे में बताने जा रहे हैं।
    Image Source : Getty/AP
    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कोई जवाब नहीं है। उन्होंने अब तक कुल 48 मुकाबले खेले हैं और कई बड़े मुकाम हासिल कर चुके हैं। बुमराह ने भले ही अब तक 50 टेस्ट भी न खेले हो लेकिन उनकी गिनती अभी से महान गेंदबाजों में होने लगी है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज इमरान खान के आंकड़े भी टेस्ट में शानदार हैं। ऐसे में हम आपको बुमराह और इमरान खान का 48-48 टेस्ट में कैसा रिकॉर्ड था, उसके बारे में बताने जा रहे हैं।
  • जसप्रीत बुमराह ने 48 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 19.82 के औसत से कुल 219 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, इमरान खान ने 48 टेस्ट मैचों की 86 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 22.95 के औसत से कुल 227 विकेट हासिल किए थे।
    Image Source : Getty/PTI
    जसप्रीत बुमराह ने 48 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 19.82 के औसत से कुल 219 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, इमरान खान ने 48 टेस्ट मैचों की 86 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 22.95 के औसत से कुल 227 विकेट हासिल किए थे।
  • जसप्रीत बुमराह ने 48 टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करते हुए अब तक अपने करियर में 15 बार एक पारी में 5 विकेट हॉल हासिल किए हैं। वहीं दिग्गज इमरान खान ने अपने करियर में 48 टेस्ट मैचों में 16 बार एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था।
    Image Source : Getty/PTI
    जसप्रीत बुमराह ने 48 टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करते हुए अब तक अपने करियर में 15 बार एक पारी में 5 विकेट हॉल हासिल किए हैं। वहीं दिग्गज इमरान खान ने अपने करियर में 48 टेस्ट मैचों में 16 बार एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था।
  • जसप्रीत बुमराह का 48 टेस्ट मैचों में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 6 विकेट है। इमरान खान की बात की जाए तो उनका 48 टेस्ट मैचों में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 58 रन देकर 8 विकेट था।
    Image Source : Getty/PTI
    जसप्रीत बुमराह का 48 टेस्ट मैचों में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 6 विकेट है। इमरान खान की बात की जाए तो उनका 48 टेस्ट मैचों में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 58 रन देकर 8 विकेट था।
  • 48 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा मेडन ओवर्स फेंकने के मामले में इमरान खान का पलड़ा भारी है। इमरान ने जहां कुल 452 ओवर्स मेडन फेंके थे, तो बुमराह ने 48 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 366 ओवर्स मेडन फेंके हैं।
    Image Source : Getty
    48 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा मेडन ओवर्स फेंकने के मामले में इमरान खान का पलड़ा भारी है। इमरान ने जहां कुल 452 ओवर्स मेडन फेंके थे, तो बुमराह ने 48 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 366 ओवर्स मेडन फेंके हैं।