सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले भारतीय खिलाड़ी, विराट कोहली सौ मैचों से चूके
सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले भारतीय खिलाड़ी, विराट कोहली सौ मैचों से चूके
Written By: Pankaj Mishra@pankajplmishra
Published : Sep 03, 2025 09:14 pm IST, Updated : Sep 03, 2025 09:14 pm IST
Image Source : getty
इस वक्त भारत की वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले वक्त में इसमें बदलाव होगा। इस बीच हम आपको बताते हैं कि वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी किसने की है। इस लिस्ट में विराट कोहली नंबर चार पर आते हैं।
Image Source : getty
भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी एमएस धोनी ने की है। धोनी ने पूरे 200 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है। इसमें से भारतीय टीम ने 110 जीते हैं, वहीं 74 में हार का भी सामना करना पड़ा है। पांच मैच टाई रहे हैं और 11 का रिजल्ट नहीं आया है।
Image Source : getty
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन आते हैं। अजहर ने 174 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है। इसमें से भारत ने 90 मुकाबले जीते हैं और 76 में हार का सामना करना पड़ा है। दो मैच टाई पर समाप्त हुए हैं और 6 मुकाबलों का रिजल्ट नहीं आया।
Image Source : getty
सौरव गांगुली की बात की जाए तो वे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। सौरव गांगुली ने 146 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है। भारत ने इसमें से 76 जीते हैं ओर 65 में हार का मुंह देखना पड़ा है। पांच मैचों का कोई रिजल्ट नहीं आया है।
Image Source : getty
विराट कोहली ने 95 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। इसमें से 65 मुकाबले टीम इंडिया जीती है और 27 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच टाई रहा है, वहीं एक मुकाबले का कोई रिजल्ट नहीं आया है।
Image Source : getty
लिस्ट में नंबर 5 पर राहुल द्रविड़ हैं। उन्होंने 79 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है। इस दौरान भारत ने 42 मैच जीते हैं और 33 में हार का मुंह देखना पड़ा है। चार मुकाबले ऐसे रहे, जिनका रिजल्ट नहीं आ पाया है।