Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. टेस्ट क्रिकेट से सबसे कम गेंदों में 300 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज

टेस्ट क्रिकेट से सबसे कम गेंदों में 300 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey @anupandey29 Published : Jun 12, 2025 10:46 pm IST, Updated : Jun 12, 2025 10:46 pm IST
  • टेस्ट क्रिकेट अब तक एक से एक शानदार गेंदबाज देखने को मिले हैं, जिन्होंने अपनी बॉलिंग से विपक्षी टीम के गेंदबाजों के लिए परेशानी का कारण बने हैं। इसमें से कुछ ऐसे भी गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिनको तोड़ पाना आसान नहीं होगा। ऐसे में हम आपको उन टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टेस्ट में सबसे कम गेंदों में 300 विकेट पूरे किए हैं।
    Image Source : Getty
    टेस्ट क्रिकेट अब तक एक से एक शानदार गेंदबाज देखने को मिले हैं, जिन्होंने अपनी बॉलिंग से विपक्षी टीम के गेंदबाजों के लिए परेशानी का कारण बने हैं। इसमें से कुछ ऐसे भी गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिनको तोड़ पाना आसान नहीं होगा। ऐसे में हम आपको उन टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टेस्ट में सबसे कम गेंदों में 300 विकेट पूरे किए हैं।
  • साउथ अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इस लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं। रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट का आंकड़ा 11817 गेंदों में पूरा किया था। रबाडा अब तक टेस्ट में 330 से अधिक विकेट हासिल कर चुके हैं, जिसमें लगातार इजाफा जारी है।
    Image Source : Getty
    साउथ अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इस लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं। रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट का आंकड़ा 11817 गेंदों में पूरा किया था। रबाडा अब तक टेस्ट में 330 से अधिक विकेट हासिल कर चुके हैं, जिसमें लगातार इजाफा जारी है।
  • पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और शानदार तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 373 विकेट हासिल किए। वकार यूनिस ने टेस्ट में अपने 300 विकेट का आंकड़ा 12602 गेंदों में पूरा किया था। वकार यूनिस ने अपने टेस्ट करियर में कुल 87 मैच खेले।
    Image Source : Getty
    पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और शानदार तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 373 विकेट हासिल किए। वकार यूनिस ने टेस्ट में अपने 300 विकेट का आंकड़ा 12602 गेंदों में पूरा किया था। वकार यूनिस ने अपने टेस्ट करियर में कुल 87 मैच खेले।
  • डेल स्टेन जिनकी गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में की जाती है और उनका लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में दबदबा भी देखने को मिला है। डेल स्टेन ने कुल 93 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें वह 439 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। डेल स्टेन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिसमें उन्होंने अपने 300 विकेट का आंकड़ा 12605 गेंदों में पूरा किया था।
    Image Source : Getty
    डेल स्टेन जिनकी गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में की जाती है और उनका लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में दबदबा भी देखने को मिला है। डेल स्टेन ने कुल 93 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें वह 439 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। डेल स्टेन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिसमें उन्होंने अपने 300 विकेट का आंकड़ा 12605 गेंदों में पूरा किया था।
  • एलन डोनाल्ड का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है जो एक समय अपनी गति से बल्लेबाजों के मन में पहले से खौफ बनाकर रखते थे। डोनाल्ड ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 72 टेस्ट मैच खेले जिसमें वह 330 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। डोनाल्ड ने टेस्ट में अपने 300 विकेट का आंकड़ा 13672 गेंदों में पूरा किया था।
    Image Source : Getty
    एलन डोनाल्ड का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है जो एक समय अपनी गति से बल्लेबाजों के मन में पहले से खौफ बनाकर रखते थे। डोनाल्ड ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 72 टेस्ट मैच खेले जिसमें वह 330 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। डोनाल्ड ने टेस्ट में अपने 300 विकेट का आंकड़ा 13672 गेंदों में पूरा किया था।
  • पैट कमिंस का नाम भी इस लिस्ट में शुमार हो गया है जिसमें उन्होंने जहां अपने टेस्ट करियर के 68वें मैच में 300 विकेट पूरे किए तो वहीं सबसे कम गेंदों में इस आंकड़े को हासिल करने वाले पांचवें गेंदबाज भी बन गए। कमिंस ने 300 टेस्ट विकेट कुल 13725 गेंदों में पूरे किए।
    Image Source : Getty
    पैट कमिंस का नाम भी इस लिस्ट में शुमार हो गया है जिसमें उन्होंने जहां अपने टेस्ट करियर के 68वें मैच में 300 विकेट पूरे किए तो वहीं सबसे कम गेंदों में इस आंकड़े को हासिल करने वाले पांचवें गेंदबाज भी बन गए। कमिंस ने 300 टेस्ट विकेट कुल 13725 गेंदों में पूरे किए।