Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेक्नोलॉजी
  4. Earbuds की जगह Neckband खरीदना क्यों है फायदेमंद, जानकर आपको भी फैसला लेने में होगी आसानी

Earbuds की जगह Neckband खरीदना क्यों है फायदेमंद, जानकर आपको भी फैसला लेने में होगी आसानी

Meenakshi Prakash Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas Published : Nov 19, 2025 06:38 pm IST, Updated : Nov 19, 2025 06:45 pm IST
  • आजकल के समय में नेकबैंड और इयरबड्स का ट्रेंड्स बहुत बढ़ गया है, खासकर युवाओं में इनका क्रेज है। आप जहां भी देखिए कान में इयरबड्स या गर्दन में नेकबैंड पहने लोग आपको दिख जाएंगे। हालांकि ये बहस अक्सर उठती है कि नेकबैंड ज्यादा बेहतर है या इयरबड्स तो यहां आपको इन दोनों के फायदों और नुकसान के बारे में बता रहे हैं जिससे आपको फैसला लेने में आसानी हो।
    Image Source : Freepik
    आजकल के समय में नेकबैंड और इयरबड्स का ट्रेंड्स बहुत बढ़ गया है, खासकर युवाओं में इनका क्रेज है। आप जहां भी देखिए कान में इयरबड्स या गर्दन में नेकबैंड पहने लोग आपको दिख जाएंगे। हालांकि ये बहस अक्सर उठती है कि नेकबैंड ज्यादा बेहतर है या इयरबड्स तो यहां आपको इन दोनों के फायदों और नुकसान के बारे में बता रहे हैं जिससे आपको फैसला लेने में आसानी हो।
  • इयरबड्स का प्रचलन आजकल ज्यादा है क्योंकि ये युवाओं को ज्यादा आकर्षित करते हैं लेकिन एक-आध साल पहले ब्लूटूथ नेकबैंड्स का भी जमकर क्रेज था और सब जगह पब्लिक इन्हें गर्दन में लटकाए दिख जाती थी।
    Image Source : Realme
    इयरबड्स का प्रचलन आजकल ज्यादा है क्योंकि ये युवाओं को ज्यादा आकर्षित करते हैं लेकिन एक-आध साल पहले ब्लूटूथ नेकबैंड्स का भी जमकर क्रेज था और सब जगह पब्लिक इन्हें गर्दन में लटकाए दिख जाती थी।
  • नेकबैंड के पक्ष में सबसे बड़ा तर्क ये दिया जा सकता है कि ये कभी गिरते नहीं हैं। ये आपकी गर्दन में आराम से फिट हो जाते हैं और अगर कान में से निकल भी जाएं तो वायर से कनेक्ट होने के चलते ये आपके आसपास ही रहते हैं। इयरबड्स के साथ ये ही सबसे बड़ा नुकसान है कि ये वॉक करते समय या ट्रैवल करते समय या जिम जाते समय आपके कान से निकल जाते हैं और कई बार तो इन्हें खोजना भी मुश्किल हो जाता है।
    Image Source : OnePlus
    नेकबैंड के पक्ष में सबसे बड़ा तर्क ये दिया जा सकता है कि ये कभी गिरते नहीं हैं। ये आपकी गर्दन में आराम से फिट हो जाते हैं और अगर कान में से निकल भी जाएं तो वायर से कनेक्ट होने के चलते ये आपके आसपास ही रहते हैं। इयरबड्स के साथ ये ही सबसे बड़ा नुकसान है कि ये वॉक करते समय या ट्रैवल करते समय या जिम जाते समय आपके कान से निकल जाते हैं और कई बार तो इन्हें खोजना भी मुश्किल हो जाता है।
  • इयरबड्स की बैटरी लाइफ इतनी ज्यादा नहीं होती है और ज्यादा से ज्यादा ये 6-8 घंटे चलती हैं और इनके मुकाबले नेकबैंड्स कहीं आगे हैं। कई अच्छी कंपनी और क्वालिटी के नेकबैंड्स में तो 20-25 घंटे की बैटरी लाइफ होती है और इस तरह ये इयरबड्स को बैटरी लाइफ के मामले में भी काफी पीछे छोड़ देते हैं।
    Image Source : OnePlus
    इयरबड्स की बैटरी लाइफ इतनी ज्यादा नहीं होती है और ज्यादा से ज्यादा ये 6-8 घंटे चलती हैं और इनके मुकाबले नेकबैंड्स कहीं आगे हैं। कई अच्छी कंपनी और क्वालिटी के नेकबैंड्स में तो 20-25 घंटे की बैटरी लाइफ होती है और इस तरह ये इयरबड्स को बैटरी लाइफ के मामले में भी काफी पीछे छोड़ देते हैं।
  • नेकबैंड्स में इयरबड्स के मुकाबले रिसीवर को ज्यादा अच्छी आवाज़ सुनाई देती है क्योंकि इनमें मुख्यतौर पर माइक्रोफोन मुंह के पास होता है जिससे आपकी आवाज़ ज्यादा साफ और स्पष्ट रहती है। इयरबड्स में माइक्रोफोन मुंह से काफी दूर होता है और एआई एल्गोरिदम को आसपास के शोर के मुकाबले आपकी आवाज़ को इससे अलग करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
    Image Source : Freepik
    नेकबैंड्स में इयरबड्स के मुकाबले रिसीवर को ज्यादा अच्छी आवाज़ सुनाई देती है क्योंकि इनमें मुख्यतौर पर माइक्रोफोन मुंह के पास होता है जिससे आपकी आवाज़ ज्यादा साफ और स्पष्ट रहती है। इयरबड्स में माइक्रोफोन मुंह से काफी दूर होता है और एआई एल्गोरिदम को आसपास के शोर के मुकाबले आपकी आवाज़ को इससे अलग करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
  • इयरबड्स के साथ एक दिक्कत है कि इनके साथ इनका केस भी साथ रखना पड़ता है जो इन्हें चार्ज रखते हैं, इन्हें कैरी करते हैं और सुरक्षित रखते हैं।  कई बार अगर केस खो गया तो आपके इयरबड्स भी बेकार हो जाते हैं जबकि नेकबैंड्स में ऐसा कुछ नहीं है. ये आपकी गर्दन के नजदीक सुरक्षित रहते हैं और जरूरत पड़ने पर जेब में भी आ जाते हैं और इनकी चार्जिंग के लिए आम तौर पर एक सी टाइप केबल से आराम से काम हो जाता है।
    Image Source : Freepik
    इयरबड्स के साथ एक दिक्कत है कि इनके साथ इनका केस भी साथ रखना पड़ता है जो इन्हें चार्ज रखते हैं, इन्हें कैरी करते हैं और सुरक्षित रखते हैं। कई बार अगर केस खो गया तो आपके इयरबड्स भी बेकार हो जाते हैं जबकि नेकबैंड्स में ऐसा कुछ नहीं है. ये आपकी गर्दन के नजदीक सुरक्षित रहते हैं और जरूरत पड़ने पर जेब में भी आ जाते हैं और इनकी चार्जिंग के लिए आम तौर पर एक सी टाइप केबल से आराम से काम हो जाता है।
  • आमतौर पर इयरबड्स की कीमत ज्यादा होती है क्योंकि इनके हार्डवेयर महंगे होते हैं और जटिल होते हैं जिसकी वजह से इनकी कीमत ज्यादा होती है। मिनी बैटरी, एंटेना, सेंसर, 2 ऑडियो चिप और चार्जिंग केस जैसे हार्डवेयर से ये महंगे हो जाते हैं। वहीं नेकबैंड्स की मैन्यूफैक्चरिंग आसान होती है और कम प्राइस में आपको बेहतरीन प्रोडक्ट मिल सकता है।
    Image Source : Realme
    आमतौर पर इयरबड्स की कीमत ज्यादा होती है क्योंकि इनके हार्डवेयर महंगे होते हैं और जटिल होते हैं जिसकी वजह से इनकी कीमत ज्यादा होती है। मिनी बैटरी, एंटेना, सेंसर, 2 ऑडियो चिप और चार्जिंग केस जैसे हार्डवेयर से ये महंगे हो जाते हैं। वहीं नेकबैंड्स की मैन्यूफैक्चरिंग आसान होती है और कम प्राइस में आपको बेहतरीन प्रोडक्ट मिल सकता है।