तस्वीरों में देखें जापान की खौफनाक भूतिया जगहें, जाना तो छोड़िए यहां का नाम लेने से भी डरते हैं लोग
तस्वीरों में देखें जापान की खौफनाक भूतिया जगहें, जाना तो छोड़िए यहां का नाम लेने से भी डरते हैं लोग
Edited By: Amit Mishra@AmitMishra64927
Published : Oct 17, 2025 01:03 pm IST, Updated : Oct 17, 2025 01:03 pm IST
Image Source : ap
ओकिगहारा जंगल: माउंट फ़ूजी के तलहटी में बसा ओकिगहारा जंगल घना जंगल 'Suicide Forest' के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है कि यहां सैकड़ों लोग अपनी जान दे चुके हैं। पेड़ों की सन्नाटेदार कतारें, अजीब सा पसरा सन्नाट, जीपीएस सिग्नल का गायब हो जाना इसे और डरावना बना देता है। लोग बताते हैं कि रात में यहां आत्माओं की चीखें और कदमों की आवाजें सुनाई देती हैं।
Image Source : freepik
हिमेजी महल: यह जापान का सबसे प्रसिद्ध किला है, लेकिन इसके भीतर छिपी है ओकिकु नाम की एक नौकरानी की आत्मा।
कहानी के अनुसार, ओकिकु पर झूठा आरोप लगाकर उसे किले के कुएं में फेंक दिया गया था। आज भी रात में उस कुएं से किसी महिला की आवाज आती है और फिर एक दिल दहला देने वाली चीख सुनाई देती है।
Image Source : freepik
ओकिकु का कुआं: यह कुआं हिमेजी महल का ही हिस्सा है, पर इसकी अपनी पहचान है। पर्यटक बताते हैं कि कुएं के पास अजीब ठंडक महसूस होती है, और कभी-कभी किसी औरत की परछाई पानी में दिखती है। यह जगह जापान की सबसे प्रसिद्ध भूत कथाओं में से एक है।
Image Source : freepik
हाशिमा द्वीप: हाशिमा द्वीप की आकृति युद्धपोत जैसी है जिसकी वजह से इसे आमतौर पर गुंकंजिमा भी कहा जाता है। 1974 में कोयला खदान बंद होने तक यह हजारों निवासियों का घर था। यहां कई मजदूरों की मौत हुई थी। कुछ लोगों का मानना है कि मृत मजदूरों के भूतों ने द्वीप पर कब्जा कर लिया है। रात में यहां टिमटिमाती रोशनीनजर आती है और अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देती हैं।
Image Source : freepik
इनुनाकी टनल: फुकुओका प्रांत में स्थित यह पुरानी सुरंग अपने डरावने इतिहास के कारण प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि यहां एक बार एक युवक की हत्या कर दी गई थी और तब से उसकी आत्मा इस सुरंग में भटकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टनल के बाहर लगे बोर्ड पर लिखा है “यहां जापानी संविधान लागू नहीं होता।” रात के समय यहां मोबाइल सिग्नल गायब हो जाते हैं और लोगों ने कई बार भूतिया परछाइयां देखी हैं।
Image Source : freepik
नकागुसुकु होटल: ओकिनावा द्वीप पर बना यह होटल एक करोड़पति व्यापारी ने 1970 के दशक में बनवाना शुरू किया था। लेकिन, निर्माण के दौरान कई मजदूरों की रहस्यमय मौत हो गई। कहा जाता है कि पास के मंदिर के पुजारियों ने चेतावनी दी थी कि यह जमीन शापित है। आज यह होटल अधूरा खड़ा है, चारों ओर जंगल उग आया है और रात में यहां से डरावनी हंसी और आवाजें सुनाई देती हैं।