Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में चौथे राज्य वित्त आयोग का गठन, BJP नेता यमल व्यास को सौंपी कमान

गुजरात में चौथे राज्य वित्त आयोग का गठन, BJP नेता यमल व्यास को सौंपी कमान

चौथे राज्य वित्त आयोग के चेयरमैन बनाए गए व्यास गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के मुख्य प्रवक्ता हैं। वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं कंपनी सचिव हैं और उन्हें इस क्षेत्र में करीब चार दशक का अनुभव है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 04, 2024 07:51 pm IST, Updated : Nov 04, 2024 07:51 pm IST
indian currency notes- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO भारतीय करेंसी नोट

अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने चौथे राज्य वित्त आयोग (SFC) का गठन कर दिया है और इसकी कमान भारतीय जनता पार्टी के नेता यमल व्यास को सौंपी है। राज्य सरकार ने सोमवार को जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी। गुजरात का चौथा एसएफसी करीब 9 साल के अंतराल के बाद गठित किया गया है। भरत गरीवाला की अध्यक्षता में गठित तीसरे राज्य वित्त आयोग का कार्यकाल 2015 में समाप्त हो गया था।

जानें यमल व्यास के बारे में

चौथे राज्य वित्त आयोग के चेयरमैन बनाए गए व्यास गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के मुख्य प्रवक्ता हैं। वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं कंपनी सचिव हैं और उन्हें इस क्षेत्र में करीब चार दशक का अनुभव है। वह 2011-2015 के बीच तीसरे एसएफसी के भी पूर्णकालिक सदस्य थे। उन्होंने विभिन्न राज्य सार्वजनिक उपक्रमों के निदेशक मंडल में भी स्वतंत्र निदेशक के रूप में काम किया है। गुजरात के मुख्य सचिव राज कुमार की तरफ से जारी अधिसूचना में यमलभाई व्यास की अगुवाई में चौथे राज्य वित्त आयोग के गठन की जानकारी दी गई।

16वें वित्त आयोग के सदस्यों ने किया था गुजरात का दौरा

अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में गठित 16वें वित्त आयोग ने पिछले महीने गुजरात का दौरा किया था। उस समय राज्य सरकार ने ‘करों के विभाजन वाले खंड’ में राज्यों का हिस्सा 41 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किए जाने की मांग की थी। विपक्षी दल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय वित्त आयोग से मुलाकात में राज्य वित्त आयोग के गठन में विलंब का मुद्दा उठाया था। कांग्रेस ने कहा था कि गुजरात को अबतक सातवें राज्य वित्त आयोग की नियुक्ति कर देनी चाहिए। (भाषा इनपुट्स के साथ)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement