Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. 'स्वतंत्रता के बाद गरीब देश को अमीर प्रधानमंत्री मिला', गुजरात के मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना

'स्वतंत्रता के बाद गरीब देश को अमीर प्रधानमंत्री मिला', गुजरात के मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना

गुजरात के मंत्री ने सदन में दावा किया कि प्रथम प्रधानमंत्री के कपड़े धुलाई के लिए विदेश भेजे जाते थे। उन्होंने कहा, जब साइकिल खरीदना ज्यादातर देशवासियों का सपना हुआ करता था, तब वह हवाई यात्रा करते थे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Feb 28, 2025 01:28 pm IST, Updated : Feb 28, 2025 01:28 pm IST
Balvantsinh Rajput- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बलवंत सिंह राजपूत

गांधीनगर: गुजरात के मंत्री बलवंत सिंह राजपूत ने गुरुवार को विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि भारत शुरू में वांछित वृद्धि हासिल नहीं कर सका क्योंकि स्वतंत्रता के बाद एक गरीब देश को एक अमीर प्रधानमंत्री मिला। जवाहरलाल नेहरू का नाम लिए बगैर राज्य के उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री राजपूत ने सदन में दावा किया कि प्रथम प्रधानमंत्री के कपड़े धुलाई के लिए विदेश भेजे जाते थे।

राजपूत ने यह टिप्पणी 19 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने भाषण के दौरान की, जो कि जारी बजट सत्र का पहला दिन था। राजपूत ने कहा, ‘‘1947 में हमारे देश को स्वतंत्रता मिलने के बाद जो स्थिति पैदा हुई, वह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की दृष्टि से अलग थी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एक गरीब देश को एक अमीर प्रधानमंत्री मिला। नतीजतन, भारत स्वतंत्रता के बाद वांछित वृद्धि हासिल नहीं कर सका। ऐसा कहा जाता है कि उनके कपड़े धुलने के लिए एक अन्य देश में भेजे जाते थे।’’

'भारत को विकास का फल मिलना चाहिए था, तब गरीबी मिली'

उन्होंने कहा, ‘‘जब साइकिल खरीदना ज्यादातर देशवासियों का सपना हुआ करता था, तब वह हवाई यात्रा करते थे। लोग मानते थे कि अगर प्रधानमंत्री उनके जैसे होते तो देश की स्थिति कुछ और होती। वंशवाद की राजनीति की परंपरा पूर्व प्रधानमंत्री की मृत्यु के बाद भी जारी रही।’’ राजपूत ने विधानसभा में कहा कि जब भारत को विकास का फल मिलना चाहिए था, तब उसे केवल गरीबी मिली, जिसका मुख्य कारण पिछली सरकारों के दौरान भ्रष्टाचार था।

PM मोदी की तारीफ की

मंत्री ने दावा किया, ‘‘एक दिवंगत प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया था कि सरकार द्वारा आवंटित एक रुपये में से केवल 15 पैसे ही लाभार्थी तक पहुंचे। इससे साबित होता है कि 85 पैसे का भ्रष्टाचार हुआ।’’ राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की और कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने कई पहलों के साथ राज्य को देश के लिए एक मॉडल बनाया। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

गुजरात: 4 रिश्तेदारों ने मिलकर चोरी किया था 'शिवलिंग', पीछे की वजह जान पुलिस भी रह गई हैरान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement