Monday, April 29, 2024
Advertisement

तेजी से वजन घटाने में कारगर है डीटॉक्स वॉटर, जानिए घर पर इसे कैसे बनाएं

वजन घटाने के लिए आजकल लोग डिटॉक्स वॉटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। जानें क्या है ये डिटॉक्स वॉटर और कैसे घटाता है ये वजन।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: July 20, 2020 14:46 IST
Detox water- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/VENICEBEACH_SPORTSWEAR Detox water

वजन का बढ़ना आजकल एक आम समस्या है। हर कोई चाहता है कि वो फिट और स्लिम हो। लेकिन खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से शरीर का थुलथुला होना एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। यहां तक कि कुछ लोग बढ़े वजन से इस कदर परेशान हैं कि वो इसे कम करने के लिए सारे तरीके ट्राई कर लेते हैं। इन्हीं तरीकों में आजकल डिटॉक्स वॉटर काफी चर्चा हो रहा है। लोग इस डिटॉक्स वॉटर का इस्तेमाल वजन घटाने के लिए कर रहे हैं। अब सवाल ये उठता है कि डिटॉक्स वॉटर क्या है? किस तरह से ये वजन घटाता है और कैसे इसे बनाया जाता है। 

क्या है डिटॉक्स वॉटर

फलों, सब्जियों और जड़ी-बूटियों के स्वाद से प्रभावित पानी को डिटॉक्स वॉटर कहा जाता है। ये शरीर को विषाक्त पदार्थों से छुटकारा दिलाता है। इसके साथ ही वजन को कम करने का भी काम करता है। इस खास पानी कोई  घर पर आसान तरीके से बना सकते हैं। 

Strawberry Detox Water

Image Source : INSTAGRAM/SIMPLEHONESTMOMMYING
Strawberry Detox Water

घर पर इस तरह बनाएं डिटॉक्स वॉटर

  • डिटॉक्स वॉटर को बनाने के लिए आपको कुछ बाहर से एक्स्ट्रा खरीदने की जरूरत नहीं है। इसे आप घर में मौजूद फलों और सब्जियों से ही बना सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको जिन सब्जियों, जड़ी बूटियों और फलों का इस्तेमाल करना है वो चुन लें। 
  • इसके बाद सभी चीजों को काट लें। अब इन्हें गर्म या साधारण पानी जैसे भी आपको पीना हो उसमें डाल दें। 
  • एक साथ जितनी भी चीजें आप इसमें डालेंगे उतना ही ये स्वाद में अच्छा होगा। 
  • इस पानी को 2 से तीन घंटे रखें और जब भी प्सास लगे तो इसी मिश्रित पानी को पीएं। 

वजन घटाने के अलावा जानें डिटॉक्ट वॉटर के अन्य फायदे

  • शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है
  • पाचन तंत्र को अच्छा करता है
  • शरीर को एनर्जेटिक बनाता है
  • शरीर के पीएच को संतुलित करता है

फेमस डिटॉक्स वॉटर 

नींबू और पुदीना
गर्मियों में पुदीना और नींबू दोनों ही सेहत के लिए अच्छा होता है। ऐसे में सबसे ज्यादा लोग जिस डिटॉक्स वॉटर का इस्तेमाल करते हैं वो हैं नींबू और पुदीना। इसे बनाने के लिए सबसे पहले पुदीने की कुछ पत्तियों को मिक्सी में पानी डालकर पीस लें। अब इसमें नींबू का रस डालें। इसे दिन भर थोड़ी-थोड़ी देर में पीते रहें। 

सेब और दालचीनी
सेब और दालचीनी का मिश्रण शरीर मौजूद फैट को जलाने का काम करता है। इसके साथ ही शरीर को ठंडक भी पहुंचाता है। इसे बनाने के लिए एक गिलास में सेब के कुछ टुकडे डालें और दो-तीन दालचीनी के टुकड़े डालें। 2-3 घंटे बाद आपका सेब और दालचीनी का डिटॉक्स वॉटर तैयार है। 

Detox Water

Image Source : INSTAGRAM/FITMEGYSPY
Detox Water 

एलोवेरा और नींबू का रस
एलोवेरा और नींबू के रस को मिलाकर भी डिटॉक्स वॉटर बनाया जा सकता है। इसके लिए आप बस एक गिलास में एलोवेरा जूस डालिए और उसमें नींबू का रस। आपका एलोवेरा-नींबू डिटॉक्स ड्रिंक एकदम तैयार है। 

इसके अलावा बना सकते हैं कई और डिटॉक्स वॉटर

  • स्ट्रॉबेरी और तुलसी के पत्ते
  • तरबूज और पुदीना
  • ब्लैकबेरी और संतरा
  • ककड़ी और पुदीना
  • नींबू और अदरक

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

चीनी छोड़नी है तो उसके बदले इस्तेमाल कीजिए ये 5 चीजें, मोटापा और डायबिटीज से रहेंगे दूर

दही और दूध के साथ कभी न करें इन चीजों का सेवन, पेट में बन जाएगा जहर

तेजी से करना चाहते हैं वजन कम तो बस करें खाली पेट इस मैजिकल ड्रिंक का सेवन, फिर देखें कमाल

सहजन की पत्तियों से बनाएं ये पावरफुल चाय, बीपी सहित इन 7 बीमारियां से मिलेगा छुटकारा

कोरोना से बचाव करता है तुलसी अर्क, घर पर बनाइए और कोविड 19 रहेगा कोसों दूर

कैल्शियम की कमी से हो जाती है ये बीमारियां, इन फूड्स से शरीर में बढ़ेगा ये विटामिन

कोरोना वायरस के 15 लक्षण, इनमें से दस भी दिखें तो तुरंत करवाएं कोरोना टेस्ट

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement