Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स थीं एंग्जाइटी की शिकार, जान लें क्या होते हैं इसके लक्षण

महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स थीं एंग्जाइटी की शिकार, जान लें क्या होते हैं इसके लक्षण

Jemimah Rodrigues Anxiety: भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने हाल ही में अपनी एंग्जाइटी और उससे जूझने के संघर्ष के बारे में बताया। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कमाल दिखाने वाली जेमिमा ने अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात की।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Nov 03, 2025 02:31 pm IST, Updated : Nov 03, 2025 02:31 pm IST
Jemimah Rodrigues- India TV Hindi
Image Source : INSTA/@FRACTIONALSPACE Jemimah Rodrigues

भारतीय महिला खिलाड़ियों वर्ल्ड कप में शानदार जीत के साथ इतिहास रच दिया है। हर तरफ उनके खेल और जज्बे की तारीफ हो रही है। लेकिन जो जेमिमा रोड्रिग्स ने किया वो हमेशा याद किया जाएगा। वैसे तो हर मैच से पहले खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत और संघर्ष से गुजरना होता है। खराब फॉर्म के चलते कई बार आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ता है। कई बार इंसान अंदर से टूट जाता है और इसका असर दिमागी सेहत पर भी होने लगता है। हाल ही में क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने खुलासा किया कि पिछले कुछ मैचों के दौरान एंग्जाइटी का शिकार हो रही थीं। 

जेमिमा रोड्रिग्स थीं एंग्जाइटी का शिकार

जेमिमा ने खुलासा किया था कि वह काफी लंबे समय तक एंग्जाइटी और सेल्फ डाउट की समस्या से परेशान रही हैं। उन्होंने बताया कि वो मैचों से पहले लगभग हर दिन रोती थीं। जेमिमा ने कहा,'टूर्नामेंट की शुरुआत में मैं बहुत स्ट्रेस से गुजर रही थी। मैं अपनी मां को फोन करती और पूरे समय रोती रहती थी, क्योंकि जब आप स्ट्रेस से गुजर रहे होते हैं, तो आप ब्लैंक महसूस करते हैं'

एंग्जाइटी का शिकार होने पर क्या करें?

ऐसे मुश्किल वक्त में हौसला बढ़ाने के लिए अपनों का साथ देना बहुत जरूरी है। एंग्जाइटी का शिकार होने वालों को खुलकर बात करने और अपनी फीलिंग को एक्सप्रेस करने के लिए कोई होना जरूरी है। इससे एंग्जाइटी और ड्रिप्रेशन की समस्या को कम किया जा सकता है। मेंटल हेल्थ को कई बार इग्नोर कर देते हैं जबकि ये फिजिकल हेल्थ के बराबर ही अहम है। अगर आपको ये लक्षण दिखाई दें तो समझ लें कि आप एंग्जाइटी के शिकार हैं।

एंग्जाइटी के लक्षण

  • घबराहट और बेचैनी महसूस होती है
  • सांस लेने में परेशानी होती है
  • टेंशन,नींद न आना और चक्कर आते हैं
  • उल्टी, जी मिचलाना और पेट गड़बड़ हो जाता है
  • थकान, कमजोरी और पसीना आता है
  • हाथ-पैर सुन्न या ठंडे पड़ने लगते हैं
  • कई बार अचानक से दिल की धड़कन बढ़ जाती है
  • उदासी और किसी काम में मन नहीं लगता है

एंग्जाइटी को कैसे ठीक करें?

एंग्जाइटी कम करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप किसी से अपने दिल की बात शेयर करें। खुल कर बात करें और मन में चीजों को रखकर न बैठें। स्थिति गंभीर होने पर आप किसी मनोचिकित्सा और कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरेपी के जरिए एंग्जायटी डिसऑर्डर का इलाज करवा सकते हैं। 

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

 

Latest Health News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement