Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. डाक खानों में 1000 करोड़ रुपये पर कोर्ई लेने वाला नहीं

डाक खानों में 1000 करोड़ रुपये पर कोर्ई लेने वाला नहीं

नई दिल्ली: डाक विभाग द्वारा चलायी जाने वाली विभिन्न बचत योजनाओं के तहत करीब 1,000 करोड़ रुपये की ऐसी राशि पड़ी हुई, जिसके बारे में कोई दावा नहीं किया गया है। संचार एवं आईटी मंत्री

India TV News Desk
Published : Apr 25, 2015 09:03 am IST, Updated : Apr 25, 2015 09:07 am IST
1000 करोड़ रुपये पर कोर्ई...- India TV Hindi
1000 करोड़ रुपये पर कोर्ई लेने वाला नहीं

नई दिल्ली: डाक विभाग द्वारा चलायी जाने वाली विभिन्न बचत योजनाओं के तहत करीब 1,000 करोड़ रुपये की ऐसी राशि पड़ी हुई, जिसके बारे में कोई दावा नहीं किया गया है।

संचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक सवाल के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि डाकघरों के बचत बैंक में 1,000.61 करोड़ रुपये बगैर दावे के पड़े हैं।  

इंदिरा विकास पत्र के लिए 894.59 करोड़ रुपये, पांच वर्षीय राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र के लिए 60.02 करोड़ रुपये, सावधिक जमा के लिए 24.20 करोड़ रुपये के अलावा कुछ और राशि भी बगैर दावे के पड़ी है।

प्रसाद ने कहा, 'बगैर दावे की राशि होने का मुख्य कारण बहुत पहले बंद कर दी गई लघु बचत योजनाओं में जमाकर्ताओं द्वारा निवेश की गई धनराशि के परिपक्व होने के बाद उस राशि को नहीं निकाला जाना है।'

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement