Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अपाचे लड़ाकू हेलीकाप्टर 3 सितंबर को भारतीय वायुसेना में शामिल किए जाएंगे: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

अपाचे लड़ाकू हेलीकाप्टर 3 सितंबर को भारतीय वायुसेना में शामिल किए जाएंगे: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिका में निर्मित युद्धक हेलीकाप्टर अपाचे एएच-64ई की पहली खेप तीन सितंबर को पंजाब के पठानकोट में भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल करेंगे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 30, 2019 08:43 pm IST, Updated : Aug 30, 2019 08:43 pm IST
Apache Helicopters- India TV Hindi
Apache Helicopters

जम्मू: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिका में निर्मित युद्धक हेलीकाप्टर अपाचे एएच-64ई की पहली खेप तीन सितंबर को पंजाब के पठानकोट में भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल करेंगे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अमेरिकी कंपनी बोइंग ने 27 जुलाई को पहले चार हेलीकाप्टर भारतीय वायु सेना को सौंप दिए थे। कुल 22 हेलीकाप्टरों की आपूर्ति की जानी है। 

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि वायुसेना तीन सितंबर को पठानकोट अड्डे स्टेशन पर अपाचे एएच-64ई हेलीकॉप्टरों को बेड़े में शामिल करने के लिए एक समारोह आयोजित कर रही है। एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। एएच -64ई अपाचे दुनिया के सबसे आधुनिक बहु-उद्देश्यीय लड़ाकू हेलीकाप्टरों में से एक है और अमेरिकी सेना भी इसका इस्तेमाल करती है। वायुसेना ने 22 अपाचे हेलीकाप्टरों के लिए सितंबर 2015 में अमेरिकी सरकार और बोइंग लिमिटेड के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement