Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

पटना में राजद नेता की गोली मारकर हत्या, लालू ने बताया राजनीतिक साजिश

पुलिस के अनुसार, केदार राय सुबह सगुना मोड़ रोड के पास टहलने निकले थे, तभी मोटरसाइकिलपर सवार होकर आए सशस्त्र अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। घायल अवस्था में उन्हें पटना के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: August 10, 2017 13:30 IST
kedar_RJD- India TV Hindi
kedar_RJD

नई दिल्ली: पटना में एक आरजेडी पार्षद की हत्या से सियासी हड़कंप मच गया है। लालू यादव ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के पार्षद का मर्डर राजनीतिक साज़िश की वजह से हुआ है। आरजेडी पार्षद केदार राय की आज सुबह गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। केदार राय अपने घर के पास मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई। केदार राय वार्ड नंबर पंद्रह से पार्षद थे। ये भी पढ़ें: AAP ने पूरे देश में उड़ने का ख्याल छोड़ा, दिल्ली तक समेटे अपने पंख

पुलिस के अनुसार, केदार राय सुबह सगुना मोड़ रोड के पास टहलने निकले थे, तभी मोटरसाइकिलपर सवार होकर आए सशस्त्र अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। घायल अवस्था में उन्हें पटना के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों की संख्या तीन बताई जा रही है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है। इधर, राजधानी में दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद लोगों में आक्रोश है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement