Saturday, April 20, 2024
Advertisement

VIDEO: लद्दाख में LAC से पीछे हटा चीन, PLA ने बंकर और तंबू समेटे

लद्दाख में LAC पर भारत और चीन के बीच की स्थिति अब सामान्य होती नजर आ रही है। टॉप सोर्सेस के मुताबिक, पूर्वी लद्दाख में चाइनीज़ PLA यानि चीन की सेना पैंगोंग झील में फिंगर एरिया से पीछे हटना शुरू हो गई है।

Manish Prasad Reported by: Manish Prasad @manishindiatv
Updated on: February 15, 2021 22:40 IST
लद्दाख में चीन की PLA ने हटाए अपने बंकर और तंबू- India TV Hindi
लद्दाख में चीन की PLA ने हटाए अपने बंकर और तंबू

नई दिल्ली: लद्दाख में LAC पर भारत और चीन के बीच की स्थिति अब सामान्य होती नजर आ रही है। टॉप सोर्सेस के मुताबिक, पूर्वी लद्दाख में चाइनीज़ PLA यानि चीन की सेना पैंगोंग झील में फिंगर एरिया से पीछे हटना शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, चीन की सेना ने फिंगर 5 से अपने बंकर्स और टेंट्स हटा लिए हैं। जानकारी मिली है कि फिंगर 5 से चाइनीज़ सेना ने अपने हेलीपैड भी हटा लिए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चीन ने फिंगर 6, 7 और 8 पर हो रहे सड़क निर्माण को भी हटा लिया है। चीन ने अपने हथियार, रडार और आर्टिलेरी जैसे वैपन सिस्टम को भी हटा लिया है। यही नहीं, चीन ने फिंगर 5 और 6 पर अपने झंडे, साइन पोस्ट और अनाउंसमेंट सिस्टम भी हटा लिया है। भारतीय सेना चीन के डिसमैंटलिंग की प्रक्रिया की सैटेलाइट इमेज, UAV और नेटवर्क फ्रीक्वेंसी से मॉनिटर कर रही है।

बता दें कि 12 फरवरी को रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा था, ‘‘यह कहना कि भारतीय भूभाग ‘फिंगर 4’ तक है, सरासर गलत है। जैसा कि भारत के नक्शे में भारतीय भूभाग प्रदर्शित किया गया है, उसमें यह भी शामिल है कि 43,000 वर्ग किमी से अधिक क्षेत्र 1962 से चीन के अवैध कब्जे में है। ’’ 

रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘‘यहां तक कि भारतीय धारणा के मुताबिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) ‘फिंगर 8’ पर है, ना कि ‘फिंगर 4’ पर है। यही कारण है कि भारत ‘फिंगर 8’ तक गश्त का अधिकार होने की बात लगातार कहता रहा है, जो चीन के साथ मौजूदा सहमित में भी शामिल है।’’ 

बयान में कहा गया, ‘‘भारत ने समझौते के परिणामस्वरूप किसी भी इलाके पर दावे को नहीं छोड़ा है। इसके उलट, उसने एलएससी का सम्मान सुनिश्चित किया और एकतरफा तरीके से यथास्थिति में कोई बदलाव करने से रोका है।’’ मंत्रालय ने यह भी कहा पैंगोंग सो के उत्तरी तट पर दोनों तरफ की चौकियां पहले से हैं और अच्छी तरह से काम कर रही हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement