Saturday, May 04, 2024
Advertisement

कोरोना वायरस: 24 घंटे में 43393 नए केस, संक्रमण की दर 2.42%, मौतों का आंकड़ा बढ़ा

कोरोना के खइलाफ लड़ाई में वैक्सीन के टीकाकरण को भी तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 40.23 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई है और अबतक 36.89 करोड़ लोगों को वैक्सीन की टीका लगाया जा चुका है

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 09, 2021 10:09 IST
पिछले 24 घंटों के दौरान...- India TV Hindi
Image Source : PTI पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 40 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई है

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामले पहले के मुकाबले कम तो हो रहे हैं लेकिन अभी भी रोजाना हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं और देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर अभी भी 2 प्रतिशत के ऊपर बनी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 43393 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना मरीजों की पहचान के लिए 17.91 लाख टेस्ट हुए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर 2.42 प्रतिशत दर्ज की गई है। 

कोरोना की वजह से होने वाली मौतों में भी फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना की वजह से 911 लोगों की जान गई है और अबतक यह वायरस देश में 4.05 लाख से ज्यादा लोगों की मौत का कारण बन चुका है। देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर बढ़कर 1.32 प्रतिशत तक पहुंच गई है और दुनियाभर में इस वायरस की वजह से हुई कुल मौतों में 10 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी भारत की है। दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 40 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

हालांकि देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना से 44459 लोग ठीक हुए हैं और सामने आए 3.07 करोड़ लोगों में से 2.98 करोड़ लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। देश में फिलहाल कोरोना वायरस से रिकवरी की दर 97.19 प्रतिशत तक पहुंच गई है और 4.58 लाख एक्टिव कोरोना मामले हैं। 

कोरोना के खइलाफ लड़ाई में वैक्सीन के टीकाकरण को भी तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 40.23 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई है और अबतक 36.89 करोड़ लोगों को वैक्सीन की टीका लगाया जा चुका है जिनमें 7.03 करोड़ लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है और 29.86 करोड़ को एक ही डोज लग पायी है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement