Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

Coronavirus: भारत में मरीजों की संख्या 2069 तक पहुंची, 53 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, गुरुवार शाम तक देशभर में कुल कोरोना वायरस मामले 2000 के आंकड़े को पार कर चुके हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 02, 2020 22:56 IST
India's coronavirus case count breaches 2,000-mark; 53 deaths so far- India TV Hindi
India's coronavirus case count breaches 2,000-mark; 53 deaths so far

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 235 लोगों के संक्रमित होने के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 2,069 हो गयी है और 53 लोग मारे गए हैं। मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि देश में फिलहाल संक्रमण के 1860 मामले हैं जबकि 155 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दी जा चुकी है । मंत्रालय ने शाम छह बजे अद्यतन आंकड़े में कहा कि मौत के तीन और मामले सामने आए हैं। एक गुजरात से और दो दिल्ली से।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें (13) हुई हैं, इसके बाद गुजरात (सात), मध्यप्रदेश (छह), पंजाब (चार), कर्नाटक (तीन), तेलंगाना (तीन), पश्चिम बंगाल (तीन), दिल्ली (चार), जम्मू कश्मीर (दो), उत्तर प्रदेश (दो) और केरल (दो) हैं। आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक मौत हुई है। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के 2,069 मामलों में 55 विदेशी नागरिक भी हैं। 

कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 335, केरल में 265 और तमिलनाडु में 234 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 219 हो गयी है। उत्तरप्रदेश में संक्रमण के अब तक 113 मामले आए हैं। इसके अलावाकर्नाटक में 110, मध्य प्रदेश में 99, गुजरात में 87, आंध्र प्रदेश में 86 और जम्मू-कश्मीर में 62 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53 हो गई जबकि पंजाब में 46, हरियाणा में 43, बिहार में 24, चंडीगढ़ में 16 और लद्दाख में 13 मामले सामने आए हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement