Monday, April 29, 2024
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 128 नए मामले; संक्रमितों की संख्या 2,164 पहुंची

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 128 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,164 हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 29, 2020 22:09 IST
Coronavirus- India TV Hindi
Image Source : PTI Coronavirus

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 128 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,164 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के 128 नए मामलों का पता चला।’’ अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 36 मामले जम्मू के हैं, जबकि 92 कश्मीर के हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 2,164 हो गई है। उन्होंने बताया, ‘‘इनमें से 1,728 मामले कश्मीर में हैं, जबकि 436 मामले जम्मू क्षेत्र में हैं।’’ 

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में 1,261 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें कश्मीर में 929 और जम्मू में 332 मरीज हैं, जबकि राज्य में अब तक 875 मरीज ठीक हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में अब तक कोविड-19 के कारण 28 मौतें हुई हैं। 

राजस्थान में 298 नए मामले 

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मौत शुक्रवार को दर्ज की गयीं जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 184 हो गई है। वहीं 298 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की कुल संख्या 8,365 हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को जयपुर में तीन और झुंझुनू में एक संक्रमित की मौत हुई है। इससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 184 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 88 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 16 रोगियों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के आठ रोगियों की भी यहां मौत हुई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement