Tuesday, May 21, 2024
Advertisement

Coronavirus के मामले 14,000 के करीब, गुजरात हजार पार करने वाला छठा राज्य

देश भर में संक्रमितों की संख्या 13835 पहुंच गई जबकि मरने वालों की संख्या 452 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 1767 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। 

Written by: Bhasha
Updated on: April 17, 2020 22:54 IST
Coronavirus- India TV Hindi
Image Source : PTI Representational Image

नई दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस के मामले 14000 के करीब पहुंचने के बीच गुजरात शुक्रवार को छठा राज्य बन गया जहां एक हजार से अधिक मामले पाये गए हैं जबकि केंद्र सरकार ने कहा है कि पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 संक्रमण के मामले दोगुने होने की रफ्तार में कमी आई है। केंद्र चीन से गुरुवार को यहां पहुंची करीब पांच लाख त्वरित परीक्षण किट उन राज्यों को बांटने की तैयारी में है जहां सबसे ज्यादा मामले पाये गए हैं।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 24 मार्च को पहला देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) लागू होने से पहले कोरोना वायरस के मामले दुगुने होने में तीन दिन लगे जबकि पिछले एक सप्ताह में इसमें 6.2 दिन लगे। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा ,‘‘बंद से पहले कोरोना के मामले तीन दिन में दोगुने हो रहे थे। पिछले सात दिन में यह दर 6.2 दिन रही। केंद्रशासित प्रदेशों और 19 राज्यों में यह दर राष्ट्रीय औसत से कम है।’’

अहमदाबाद में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि गुजरात में शुक्रवार को संक्रमण 1021 तक पहुंच गया जबकि 92 नये मामले दर्ज किये गए। वहीं दो और मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 38 पहुंच गई। महाराष्ट्र (3236), दिल्ली (1640), तमिलनाडु (1323), राजस्थान (1193) और मध्यप्रदेश (1164) में मामलों की संख्या 1000 के पार हो चुकी है। अकेले मुंबई में कोरोना वायरस के मामले 2120 पहुंच गए हैं जबकि 77 और व्यक्ति पॉजिटिव पाये गए। बृहनमुंबई नगर निगम के अनुसार मुंबई की धारावी झुग्गियों में कोरोना वायरस के 101 मामले दर्ज किये गए हैं । देश भर में कोरोना के मामले पिछले 24 घंटे में 1076 बढ गए और 32 जानें गई हैं।

अब देश भर में संक्रमितों की संख्या 13835 पहुंच गई जबकि मरने वालों की संख्या 452 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 1767 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। राज्यों से मिले आंकड़ों के आधार पर पीटीआई की तालिका के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस के मामले 13789 हैं जबकि 1853 मरीज उबर चुके हैं और मरने वालों की संख्या 457 हो गई है। अग्रवाल ने कहा कि भारत कई दूसरे देशों से बेहतर नियंत्रण कर रहा है। उन्होंने कहा,‘‘भारत में संक्रमण से उबरने वालों का प्रतिशत 80 है और 20 प्रतिशत मरने वालों की संख्या है। अनुपात के मामले में भारत दूसरे देशों से बेहतर है।’’

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मरने वाले 452 लोगों में महाराष्ट्र में 194, मध्यप्रदेश में 57, गुजरात और दिल्ली में 38 और तेलंगाना में 18 लोगों की जानें गई है। तमिलनाडु में 15 जबकि आंध्रप्रदेश और उत्तर प्रदेश में 14-14 मौतें हुई हैं । पंजाब और कर्नाटक में 13-13, राजस्थान में 11 और पश्चिम बंगाल में 10 मौते हुई हैं। मार्च के आखिर से ही सख्त कर्फ्यू के बावजूद देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में मृत्यु दर सर्वाधिक दर्ज की गई। 

शुक्रवार की सुबह तक शहर में कोरोना वायरस के 842 मामले थे और अब तक 47 जानें जा चुकी हैं। अधिकारियों ने हालांकि फिर कहा कि शहर में सामुदायिक संक्रमण का खतरा नहीं है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण जडिया ने कहा,‘‘नये मामले उनके हैं जो मरीजों के रिश्तेदार हैं या उन्हें जानते हैं । ये लोग पहले ही पृथकवास में है लिहाजा सामुदायिक संक्रमण का सवाल ही पैदा नहीं होता।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement