Friday, April 26, 2024
Advertisement

ओडिशा के गंजाम जिले में सभी शहरी क्षेत्रों और 5 ब्लॉक मुख्यालय में 5 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला

ओडिशा के गंजाम जिले में सभी शहरी क्षेत्रों और 5 ब्लॉक मुख्यालय में 5 दिन का (9-13 जुलाई) पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। हालांकि ऐसे में आवश्यक सेवाएं जारी रहेगी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 07, 2020 22:03 IST
Five day complete shutdown in all urban areas and 5 block HQs of Ganjam, Odisha- India TV Hindi
Image Source : AP Five day complete shutdown in all urban areas and 5 block HQs of Ganjam, Odisha

ओडिशा के गंजाम जिले में सभी शहरी क्षेत्रों और 5 ब्लॉक मुख्यालय में 5 दिन का (9-13 जुलाई) पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। हालांकि ऐसे में आवश्यक सेवाएं जारी रहेगी। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों के कारण 9-13 जुलाई तक सभी एनएसी, हिंज़िलीकट नगर पालिका, सभी ब्लॉक मुख्यालय और बरहामपुर नगर पालिका में स्क्रीनिंग और अन्य उपाय किए जाएंगे। गंजम के कलेक्टर ने इसकी जानकारी दी है। 

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 571 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या 10,000 के पार पहुंच गई। वहीं, इस महामारी से चार और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 42 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10,097 है। राज्य में नए मामले 21 जिलों से सामने आए हैं और गंजाम में तीन तथा कटक में एक व्यक्ति की मौत हुई। गंजाम में 70 और 60 वर्षीय जिन दो लोगों की मौत हुई है वे मधुमेह से भी पीड़ित थे। 53 वर्षीय एक और व्यक्ति की जिले में मौत हुई है। 

कोविड-19 से संक्रमित दो और लोगों की मौत हुई लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने उनकी मौत के पीछे कैंसर को वजह बताया है। इसके साथ ही राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या 12 हो गई है जो कोरोना वायरस से संक्रमित थे लेकिन उनकी मौत किसी अन्य वजह से हुई। अधिकारी ने बताया कि गंजाम जिले में अब तक इस खतरनाक वायरस से सर्वाधिक 24 लोगों की मौत हुई है। 

वहीं खुर्दा में सात, कटक में पांच, अंगुल, बारगढ़, गजपति, जाजपुर, पुरी और सुंदरगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। राज्य में 571 नए मामलों में से 403 विभिन्न पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं और 168 स्थानीय संक्रमितों के संपर्क में आए। उन्होंने बताया कि इन लोगों के संपर्क की जानकारी लेने समेत अन्य प्रक्रिया शुरू की गई है गंजाम में सबसे ज्यादा 273 नए मामले सामने आए। 

इसके बाद 56 गजपति में, सुंदरगढ़ में 51, खुर्दा में 37, कटक में 29, बालासोर में 28, जगतसिंहपुर में 17, जाजपुर में 16, मयूरभंज में 14 और रायगढ़ से 10 मामले सामने आए। राज्य में 3,557 मरीजों का इलाज चल रहा है और 6,486 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। भुवनेश्वर, कटक और गंजाम में मंगलवार से सेरोलॉजी सर्वेक्षण शुरू हो रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement