Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू के डोडा में हिजबुल मुजाहिद्दीन का ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार, पिस्टल और वायरलेस बरामद

जम्मू के डोडा में हिजबुल मुजाहिद्दीन का ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार, पिस्टल और वायरलेस बरामद

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्टल और वायरलेस बरामद किया है।

Reported by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 07, 2020 06:12 pm IST, Updated : May 07, 2020 06:12 pm IST
जम्मू के डोडा में हिजबुल मुजाहिद्दीन का ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार, पिस्टल और वायरलेस बरामद- India TV Hindi
Image Source : ANI जम्मू के डोडा में हिजबुल मुजाहिद्दीन का ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार, पिस्टल और वायरलेस बरामद

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्टल और वायरलेस बरामद किया है। गिरफ्तार शख्स का नाम रकीब आलम है। उसे जम्मू के डोडा इलाके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद उसके कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने शिवा गांव से एक पिस्टल और वायरलेस बरामद किया है। 

रकीब की गिरफ्तारी आतंकी तनवीर अहमद से पूछताछ के बाद हुई। तनवीर ने यह खुलासा किया कि रकीब आलम का संबंध हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी हारून के साथ था। हारून को जनवरी महीने में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था। तनवीर के इस खुलासे के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर की संयुक्त टीम ने रकीब को गिरफ्तार किया। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement