Monday, June 03, 2024
Advertisement

शी जिनपिंग और इमरान की मुलाकात पर विदेश मंत्रालय ने कही यह बात

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात और बयानों के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत मत एकदम स्प्ष्ट है जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और चीन हमारे मत से बिल्कुल वाकिफ है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 09, 2019 19:19 IST
Foreign Ministry Spokesperson, Ravish Kumar - India TV Hindi
Foreign Ministry Spokesperson  Ravish Kumar 

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात और बयानों के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत मत एकदम स्प्ष्ट है जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और चीन हमारे मत से बिल्कुल वाकिफ है। किसी भी देश को भारत के आंतरिक मामलों में दखल नहीं देना चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक बयान में ये बातें कही। उन्होंने कहा, हमने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच मुलाकत की रिपोर्टस देखी है। भारत का रूख कश्मीर को लेकर बिल्कुल स्पष्ट है और किसी भी देश को भारत के अंदरूनी मामलों में दखल देने का हक नहीं है। 

इससे पहले बीजिंग में राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार को प्रधानमंत्री इमरान खान को आश्वस्त किया कि अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय हालात में बदलाव आने के बावजूद चीन और पाकिस्तान की मित्रता ‘‘अटूट और चट्टान जैसी मजबूत ’’ है। शी ने यहां सरकारी अतिथिगृह में खान से मुलाकात के दौरान यह टिप्पणी की। दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए शी को भारत के लिए रवाना होना है।

राष्ट्रपति शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए 11 -12 अक्टूबर 2019 को भारत आ रहे हैं। शिखर वार्ता चेन्नई के समीप प्राचीन तटीय शहर मामल्लापुरम में होगी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement