Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Hindi Breaking News Latest News Updates Sept 8: जानें, देश-दुनिया से बड़े अपडेट्स के बारे में

Hindi Breaking News Latest News Updates Sept 8: जानें, देश-दुनिया से बड़े अपडेट्स के बारे में

Live Hindi Breaking News India: इंडिया टीवी हिंदी न्यूज पर पाएं राजनीति, चुनाव, खेल, मनोरंजन, बिजनस, लाइफस्टाइल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी देश-दुनिया की ताजा खबरें।

Reported by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 08, 2018 20:28 IST
Breaking News- India TV Hindi
Breaking News

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज हिंदी आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।  

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Breaking News of September 8:

05:16 pm: श्रीनगर के हजरतबल के नसीम बाग इलाके के पास आतंकियों ने एक अज्ञात शख्स को गोली मारी, सुरक्षाबलों ने इलाके को किया सील।

04:35 pm: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह।

03:36 pm: दिल्ली में शांतिपथ पर आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की एक गाड़ी में आग लग गई।

02:50 pm: लालू यादव को उच्च रक्तचाप और डिप्रेशन है परन्तु उनकी हालत स्थिर है। बीमारी और पर्यावरण के परिवर्तन के कारण डिप्रेशन की स्थिती पैदा होती है परन्तु उनके मामले में कोई बड़ी बात नही है। उन्हें स्थानांतरित करने की आवश्यकता नहीं है: आर के श्रीवास्तव, राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रांची के निदेशक

02:40 pm: नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर सत्यावती इलाके में देखा गया। खराब मौसम के कारण बचावकार्य में मुश्किले आ रही है: नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण

02:27 pm: एससी/एसटी मुद्दे पर भ्रम पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इससे 2019 चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

02:14 pm: हेलिकॉप्टर रेडार से निकलकर नेपाल के नुवाकोट और ढेडिंग जिले की सीमा के बीच देखा गया है। हेलिकॉप्टर में सवार लोगों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। मौसम खराब होने के कारण बचावकर्ताओं दिक्कत सा सामना करना पड रहा है: नेपाल पुलिस

01:41 pm: नेपाल में हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सात लोगों के विमान में थे सवार।

01:39 pm: जब वाजपेयी जैसे आरएसएस नेता प्रधानमंत्री के रूप में पाकिस्तान जाते हैं और कहते हैं कि वह एक जननेता है और भारत, पाकिस्तान को एक देश के रूप में स्वीकार करता है और उनके साथ दोस्ती करना चाहता है...अगर हम अपने पड़ोसी के दोस्त हैं, तो हम दोनों समृद्ध होंगे। मुझे आशा है कि प्रधानमंत्री इसके बारे में सोचेंगे और इसके लिए काम करेंगे: फारूक अब्दुल्ला 

01:36 pm: किसी भी मुस्लिम ने कभी भी हिंदू या ईसाई को अपने धर्म का वो कैसे पालन करें नही बताया लेकिन जब वे हमारी नमाज को रोकते है तो वे गांधी के भारत को बदलना चाहते हैं। अगर वे राष्ट्र को बचाना चाहते हैं, तो उन्हें सभी धर्मों को समान रूप से सम्मान देने की जरूरत है: फारूक अब्दुल्ला 

01:31 pm: जम्मू-कश्मीर: बारामुल्ला जिले के बोमाई सोपोर में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को गोली मारी। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

01:17 pm: जिस तरह मीडिया ने सिद्धू को लक्षित किया उससे यह पता चलता है कि वहा ऐसे तत्व हैं जो भारत-पाकिस्तान संबंधों में सुधार नहीं चाहते हैं। उनकी भारत-पाकिस्तान में ना तो कोई रूचि है और ना वो दोनों देशों के बीच शांति चाहते है। जम्मू-कश्मीर के लोगों को भारत-पाकिस्तान की दोस्ती की जरूरत है: फारूक अब्दुल्ला 

12:00 pm: अगर केंद्र अनुच्छेद 35 ए और अनुच्छेद 370 पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करेगा तो हम न केवल पंचायत चुनावों का बहिष्कार करेंगे, बल्कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव का भी करेंगे: फारूक अब्दुल्ला

12:00 pm: हिमाचल प्रदेश: पुलिस ने दलित नेता और आरटीआई कार्यकर्ता केदार जिंदल की हत्या के सिलसिले जिले के बकरस गांव से दो लोगों को गिरफ्तार कर धारा 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया। 

12:00 pm: बिहार: आरजेडी नेता मोहम्मद शाहबुद्दीन के करीबी सहयोगी राजेश यादव के निवास पर गोलीबारी की घटना, पुलिस ने शुरू की जांच।

12:00 pm: राजस्थान के बारां जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ से जलमग्न हुई सड़कें।

11:39 am: बीजेपी के विधायकों वीरेन्द्र सिंह लोढ़ी और धर्मेंद्र शकय ने राज्य सतर्कता आयोग को लखनऊ विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आयोग से इस मामले में गोपनीय जांच करने का अनुरोध किया।

11:31 am: छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को सुक्मा के फुल्गागदी में 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

11:15 am: राजीव गांधी हत्या मामला: 7 अभियुक्तों में से एक नलिनी ने अपनी बेटी की शादी में भाग लेने के लिए छह महीने के पैरोल की मांग की अपनी याचिका वापस ली।

10:59 am: कर्नाटक के बेंगलुरु में एयरो इंडिया कार्यक्रम का आयोजन 20-24 फरवरी 2019 के बीच होगा।

10:48 am: एचडीएफसी बैंक के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ संघवी 5 सितंबर से कमला मिल्स कार्यालय से गायब। पुलिस ने केस दर्ज कर खोज शुरू की।​

10:37 am: अब इस सरकार के 5 साल होने जा रहा है। जब आपने वोट मांगे थे तो आपने इसका वादा किया था और हमने आपके लिए क्लैप किया था। वह शक्ति अब कहां गई? पाकिस्तान के साथ हमको जो व्यवहार करना चहिए, वो व्यवहार बोली का नही गोली का करना चहिए: संजय राउत, शिवसेना

10:13 am: जिस तरह से पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने धमकी दी है, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से इसके बारे में पूछा जाना चाहिए। चुनाव से पहले, बीजेपी और पीएम ने कहा था कि वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत का हिस्सा बना देंगे। हम प्रधानमंत्री से इसके बारे में पूछना चाहते हैं: संजय राउत, शिवसेना

09:51 am: एमडीएमके ने तेल के बढ़ते दाम पर कांग्रेस द्वारा 10 सितंबर को बुलाए गए 'भारत बंद' का समर्थन किया।

09:39 am: लंदन में विजय माल्य ने कहा कि वो उनको भारत भेजे जाने के मामले में जज फैंसला करेंगे।

08:51 am: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में लिपा-असरा वन्यजीव अभयारण्य में 4000 मीटर की ऊंचाई पर केमरे में कैद हुआ हिम तेंदुआ। इस वर्ष मई माह में वन्य विभाग द्वारा केमरा लगाया गया था।

08:39 am: शुक्रवार को तीन अपराधी बेगुसराय इलाके में स्थित एक स्कूल में बच्चे को अगवा करने घुस गए। शिक्षकों और गांववालों की पिटाई के बाद तीनों की मौत मामले में चौराही पुलिस स्टेशन प्रभारी को किया गया निलंबित। पुलिस प्रभारी पर जांच में लापरवाही का आरोप।

08:11 am: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अच्बल इलाके में आतंकी ने किया पुलिस पर हमला, जवाबी कार्रवाई में आतंकी ढेर।

​07:29 am: स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल चोटिल होने के कारण यूएस ओपन टूर्नामेंट से बाहर।

07:11 am: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 4 लोगों की मौत। पुलिस को लूटपाट के कारण हत्या का शक। इस वारदात में 2 पुरुष, 1 महिला और 1 बच्चे समेत चार लोगों की मौत। पुलिस द्वारा मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

06:41 am: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों से आतंकियों ने हथियार छीनने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।

06:41 am: हिमाचल प्रदेश: शिमला के ढमेची गांव में वृद्ध एवं विकलांग महिला को 25 वर्ष से एक बेघर परिवार ने गोद ले रखा है। परिवार के मुखिया का कहना है कि इस महिला और उसके बच्चे को 25 वर्ष पहले गोद लिया था। बच्चे की 19 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई। हम गरीब लोग है, और सरकार से मदद का इंतजार कर रहे है।

06:33 am: दिल्ली में फिर बढ़े तेल के दाम, पेट्रोल 80.38, डीजल 72.51 रुपए प्रति लीटर।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement