Friday, April 26, 2024
Advertisement

भगवान जगन्नाथ मंदिर से जुड़ी 7 हैरान करने वाली बातें, आप भी जानिए

ओडिशा के पुरी में गुरुवार से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो गई है और रथयात्रा का उत्सव अगले 10 दिन तक चलेगा।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 04, 2019 12:02 IST
Lord Jagannath Rathyatra- India TV Hindi
Image Source : LORD JAGANNATH RATHYATRA Lord Jagannath Rathyatra

ओडिशा के पुरी में गुरुवार से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो गई है और रथयात्रा का उत्सव अगले 10 दिन तक चलेगा। देश और दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु इस त्यौहार में भाग लेने के लिए पुरी पहुंच चुके हैं। रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ के साथ बलभद्र और सुभद्रा के रथ भी एक साथ चलते हैं। भगवान जगन्नाथ के मंदिर से जुड़ी कुछ बातें ऐसी हैं जिन्हें जानकर सभी को हैरानी होगी।

भगवान जगन्नाथ मंदिर से जुड़ी 7 बातें

  1. भगवान जगन्नाथ के मंदिर के ऊपर लगे सुदर्शन चक्र को किसी भी एंगल से देखेंगे तो वह आपको सदैव अपने साध ही लगा दिखेगा।
  2. भगवान जगन्नाथ के मंदिर के सिंहद्वार में पहला कदम रखते ही मंदिर के भीतर किसी भी भक्त को सागर की ध्वनि नहीं सुनाई देती लेकिन जैसे ही मंदिर से बाहर कदम रखते हैं आवाज को सुन पाएंगे।
  3. भगवान जगन्नाथ के मंदिर के ऊपर जो ध्वज सदैव हवा के विपरीत दिशा में लहराता है।
  4. इस मंदिर का रसोईघर दुनिया का सबसे बड़ा रसोईघर है। महाप्रसाद को बनाने के लिए 500 रसोइए और उनके 300 सहायक सहयोगी एकसाथ काम करते हैं
  5. हर दिन शाम को मंदिर के ऊपर ध्वज को उल्टा चढ़कर बदला जाता है।
  6. मंदिर का साहा महाप्रसाद मिट्टी के बर्तनों में ही पकाया जाता है।
  7. ऐसा कहा जाता है मंदिर के ऊपर से कभी भी किसी पक्षी या विमान को उड़ते हुए नहीं देखा गया

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement