Monday, May 06, 2024
Advertisement

साल भर के फैसले जिनमें सरकार फिसलती दिखी

नई दिल्ली: 26 मई को नरेंद्र मोदी सरकार का एक साल पूरा हो रहा है। हर सरकार का पहला साल सफलताओं और असफलताओं से भरा होता है। जहां एक ओर सफलताओं के कारण सरकार को

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: May 23, 2015 13:05 IST

modi

भूमि अधिग्रहण- यूपीए सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध करने वाली एनडीए सरकार का संशोधित भूमि अधिग्रहण बिल लाया जाना इस साल का सबसे विवादित मुद्दा रहा। इस बिल को लेकर न सिर्फ कांग्रेस ने मोर्चा खोला बल्कि अन्य विपक्ष भी इसके खिलाफ लामबंद हो गया। इस मोर्चे पर भी मोदी सरकार लगभग नाकाम दिखी।  

जीएसटी- पूरे देश में एक कर लाने की मंशा भी अपने मंसूबों पर कामयाब होती नहीं दिखी। इस जीएसटी को लेकर यह तक कह दिया गया कि यह वो जीएसटी नहीं जिसकी देश की जनता को दरकार थी। लोकसभा ने जीएसटी के जिस प्रारूप पर मुहर लगाई है उससे न तो कारोबार आसान होगा और न ही महंगाई घटने के आसार हैं। देश को वह जीएसटी नहीं मिल रहा है जिसका इंतजार पिछले एक दशक से हो रहा था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement