Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

मुंबई ट्रेन धमाकों के 5 दोषियों को फांसी की सजा

नई दिल्ली: मुंबई में 7/11 के सिलसिलेवार लोकल ट्रेन बम ब्लास्ट मामले में दोषी ठहराए गए 12 दोषियों में से 5 को मृत्युदंड की सजा सुनाई गई, जबकि 7 अन्य को आजीवन कारावास (उम्र कैद)

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: September 30, 2015 13:10 IST
7/11 मुंबई ट्रेन धमाकों...- India TV Hindi
7/11 मुंबई ट्रेन धमाकों में 5 दोषियों को फांसी की सजा

नई दिल्ली: मुंबई में 7/11 के सिलसिलेवार लोकल ट्रेन बम ब्लास्ट मामले में दोषी ठहराए गए 12 दोषियों में से 5 को मृत्युदंड की सजा सुनाई गई, जबकि 7 अन्य को आजीवन कारावास (उम्र कैद) की सजा सुनाई गई। विशेष मकोका अदालत ने दोषियों को सजा सुनाई।

मुंबई में 11 जुलाई, 2006 को पश्चिमी रेलवे की उपनगरीय रेलगाड़ियों की सात बोगियों में शाम 6.23 बजे से 11 मिनट के भीतर सात सिलसिलेवार आरडीएक्स बम ब्लास्ट किए गए थे, जिसमें 189 यात्रियों की जान चली गई थी, जबकि 817 लोग घायल हो गए थे।

ये सिलसिलेवार सात बम विस्फोट मुंबई और ठाणे जिलों के बीच माटुंगा रोड, माहिम, बांद्रा, खार रोड, जोगेश्वरी, बोरीवली और मीरा रोड स्टेशन पर हुए थे।

8 साल तक चली सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने करीब 5,500 पन्नों के बयान के साथ ही यात्रियों, विस्फोट में बाल-बाल बचे लोगों, चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों सहित 188 गवाह भी पेश किए।

फांसी पाने वाले लोगों के नाम हैं- फैजल खान, कमाल अंसारी, आसिफ खान, नवेद और एहेतशाम। सजा के एलान के बाद बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि वे हाईकोर्ट जाएंगे।

बता दें कि हाल ही में स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में आरोपी 13 में से 12 को दोषी करार दिया था। एक आरोपी को बरी कर दिया गया था।

एक नज़र हादसे पर…

11 जुलाई 2006 को शाम में जब लोकल ट्रेनों से लोग अपने घरों की तरफ लौट रहे थे कि तभी माटुंगा से मीरा रोड के बीच एक के बाद एक 7 धमाके हुए। इन धमाकों मे 187 की मौत हुई , 817 घायल हुए और करोड़ों का नुकसान हुआ था। चारों तरफ सिर्फ अफरा-तफरी  और चीख पुकार फैल गई थी।

कब और कहां-कहां हुए थे धमाके:

माटुंगा - शाम 6.24 मिनट पर, 28 की मौत, 122 जख्मी

माहिम - शाम 6.23 मिनट पर, 43 की मौत, 96 जख्मी
बांद्रा - शाम 6.23 मिनट पर, 22 की मौत, 107 जख्मी
खार सबवे - शाम 6.25 मिनट पर, 9 की मौत, 102 जख्मी
जोगेश्वरी - शाम 6.24 मिनट पर, 28 की मौत, 115 जख्मी
बोरीवली - शाम 6.28 मिनट पर, 26 की मौत, 153 जख्मी
मीरा रोड - शाम 6.23 मिनट पर, 31 की मौत, 122 जख्मी

अगली स्लाईड में दोषी करार दिये गए आरोपियों के नाम और उन पर लगे आरोप:

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement