Saturday, May 18, 2024
Advertisement

मुंबई ट्रेन धमाकों के 5 दोषियों को फांसी की सजा

नई दिल्ली: मुंबई में 7/11 के सिलसिलेवार लोकल ट्रेन बम ब्लास्ट मामले में दोषी ठहराए गए 12 दोषियों में से 5 को मृत्युदंड की सजा सुनाई गई, जबकि 7 अन्य को आजीवन कारावास (उम्र कैद)

India TV News Desk
Updated on: September 30, 2015 13:10 IST

कमाल अंसारी (दिवंगत)
बिहार मधुबनी से 20/7/06 को गिरफ्तार
भूमिका- ट्रेन में बन धमाके की योजना बनाना, जिसमें मतुंगा के पास धमाका हुआ। पाकिस्तान में हुई ट्रेनिंग।
पेशा- कसाई

डॉ तनवीर अंसारी (सिमी)
गिरफ्तारी- मुंबई के अग्रिपाड़ा से 23/7/06 को गिरफ्तार
भूमिका- पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर बम बनाना
पेशा- डोंगरी के एक अस्पताल में काम

फैजल अतुर्रहमान शेख (सिमी-दिवंगत)
बांद्रा से 27/7/06 को गिरफ्तार
जोगेश्वरी में ट्रेन ब्लास्ट करवाने में भूमिका। 2 बार पाकिस्तान में ट्रेनिंग हुई, 7 लोगों को ट्रेनिंग के लिए भारत से पाकिस्तान भेजा।

इहातेशम सिद्दकी (सिमी)
मीना रोड़ से 12/8/06 को गिरफ्तार
भूमिका- मीरा रोड ट्रेन ब्लास्ट में अहम योगदान
पेशा- जिहादी किताबों के पब्लिशर

मोहम्मद मजीद मोहम्मद सैफी
कोलकाता से 29/9/06 को गिरफ्तार
भूमिका- बांग्लादेश के रास्ते पाकिस्तान को आतंकवाद में मदद
पेशा- जूते की दुकान

शेर मुहम्मद अली आलम शेख (सिमी)
मुंबई के शिवाजीनगर से 29/9/06 को गिरफ्तार
भूमिका- रणनीति का अहम हिस्सा। शिवाजी नगर में अपने घर पर बम बनाने का आरोप।
पेशा- फेरीवाला

साजिद अंसारी
मीरा रोड़ से 29/9/06 को गिरफ्तार
भूमिका- टाइमर के लिए इलेक्ट्रानिक सर्किट का निर्माण। बम का निर्माण भी किया।
पेशा- मोबाइल रिपेयरिंग (इलेक्ट्रानिक में डिप्लोमा होल्डर)

मुजाम्मिल शेख (सिमी)
मीरा रोड से 27/7/06 को गिरफ्तार
भूमिका- षड़यंत्र में शामिल, हवाला आपरेटर, पासपोर्ट का इंतजाम करवाने का काम और पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाले लोगों को टिकट और वीजा उपलब्ध करवाना।
पेशा- बैंगलोर की एक प्राइवेट फर्म में काम

शोहेल शेख
पुणे में 25/7/06 को गिरफ्तार
भूमिका- षड़यंत्र में शामिल, आतंकियों को ट्रेनिंग दिलवाने में शामिल
पेशा- बेरोजगार

जमीर शेख
भूमिका- पाकिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग ली, मोहम्मद फैजल के घर में हुई साजिश की मीटिंग में हिस्सा लिया, लोकल ट्रेन का सर्वे किया।

राशीद खान
भूमिका- बम को गोवंडी से बांद्रा ले गया, ट्रेन मे बम प्लांट किया जो खार में फटा, लोकल ट्रेन का सर्वे किया, मोहम्मद अली के घर में मौजूद था।

आसिफ खान
भूमिका- मोहम्मद फैजल के घर में हुई साजिश की मीटिंग में हिस्सा लिया, विस्‍फोटक का बंदोबस्त किया, ट्रेन में बम प्लांट किया जो बोरीवली रेलवे स्टेशन पर फटा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement