Thursday, May 16, 2024
Advertisement

NIA करेगी जम्मू वायुसेना स्टेशन पर हुए हमले की जांच, फिर दिखाई दिए संदिग्ध ड्रोन

जम्मू में भारतीय वायु सेना के स्टेशन पर रविवार तड़के दो ड्रोन से विस्फोटक गिराए गए थे, जिसमें दो जवान घायल हो गए थे।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 29, 2021 10:48 IST
NIA to probe drone attack case on jammu airforce station सरकार ने जम्मू वायुसेना स्टेशन पर हुए ड्रोन- India TV Hindi
Image Source : PTI सरकार ने जम्मू वायुसेना स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले की जांच NIA को सौंपी

नई दिल्ली. सरकार ने जम्मू हवाई अड्डा परिसर में स्थित वायु सेना स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले की जांच मंगलवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी। जम्मू में भारतीय वायु सेना के स्टेशन पर रविवार तड़के दो ड्रोन से विस्फोटक गिराए गए थे, जिसमें दो जवान घायल हो गए थे। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू वायु सेना स्टेशन पर हमले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है। 

फिर दिखाई दिए संदिग्ध ड्रोन

जम्मू में एक बार फिर आर्मी कैंप के आस-पास आसमान में 3 संदिग्ध ड्रोन देखे जाने का दावा किया गया है। ये दावा लोकल लोगों ने किया है लेकिन सेना ने इसकी पुष्टि नहीं की है। स्थानीय लोगों का दावा है कि ये तीन ड्रोन आधी रात एक बजे से लेकर सुबह 4 बजे के बीच देखे गए हैं।

पहला ड्रोन देखने का दावा रत्लुचक में किया गया है, दूसरा ड्रोन कालूचक में देखे जाने का दावा किया गया है और तीसरा ड्रोन कुंजवानी इलाके में देखे जाने का दावा किया गया है। आर्मी के मुताबिक वो इस दावे की तबकीकात कर रही है। लोकल पुलिस भी जांच में लगी है। रविवार और सोमवार की आधी रात भी कालूचक में आर्मी कैंप के पास 2 ड्रोन दिखे थे, जो सुरक्षा बलों की फायरिंग के बाद वापस लौट गए। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement