Friday, April 26, 2024
Advertisement

असम पुलिस भर्ती घोटाला: 5.28 करोड़ रुपए जब्त, 8 और लोगों को किया गया गिरफ्तार

असम पुलिस भर्ती घोटाला के सिलसिले में आठ और लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 5.28 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गयी है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 10, 2020 23:10 IST
Over Rs 5.28 crore cash seized, 8 more arrested in Assam Police recruitment scam - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Over Rs 5.28 crore cash seized, 8 more arrested in Assam Police recruitment scam । Representative image

गुवाहाटी। असम पुलिस भर्ती घोटाला के सिलसिले में आठ और लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 5.28 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गयी है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भास्कर ज्योति महंत ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि पुलिस भर्ती प्रश्नपत्र लीक मामले में मुख्य अपराधी को पकड़ने के लिए पिछले कुछ दिनों में कई जिलों में छापे मारे गए हैं। 

महंत ने कहा कि हमारा मुख्य मकसद उस व्यक्ति का पता लगाना है जिसने प्रश्नपत्र लीक किया था। हम इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि घोटाले के सिलसिले में दर्ज पांच मामलों में अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पिछले 24 घंटों में बोंगाईगांव से 3.4 करोड़ रुपये, बारपेटा से 1.7 करोड़ रुपये, चिरांग से तीन लाख रुपये और दूसरी जगहों से 15 लाख रुपये बरामद किए। 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने मामले में जांच की प्रगति के बारे में बताया "हम पिछले 20 दिनों से मामले की जांच कर रहे हैं और अब यह जांच कर रहे हैं कि प्रश्न पत्र कैसे लीक हुआ था।" सीआईडी ​​के महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने कहा कि जांच के दौरान बड़ी मात्रा में दस्तावेज और डिजिटल सबूत एकत्र किए गए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग 90 दिनों की निर्धारित अवधि के भीतर आरोपपत्र तैयार करने की कोशिश कर रहा है ताकि उसे दाखिल किया जा सके। 

पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले के मुख्य आरोपियों में से एक, सेवानिवृत्त डीआईजी पी के दत्ता को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हें छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। इसके अलावा भाजपा के निष्कासित नेता दिबन डेका को एक अक्टूबर को पकड़ा गया था। उल्लेखनीय है कि 597 उप-निरीक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा 20 सितंबर को शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही रद्द कर दी गयी थी क्योंकि प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। लिखित परीक्षा अब 22 नवंबर को होगी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement