Friday, April 26, 2024
Advertisement

राहुल गांधी ने अमित शाह के कोरोना संक्रमित होने पर उनके जल्द ठीक होने की कामना की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 02, 2020 18:55 IST
Rahul Gandhi pray for speedy recovery of Amit Shah after he found Coronavirus positive- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Rahul Gandhi pray for speedy recovery of Amit Shah after he found Coronavirus positive

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि 'श्री अमित शाह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना'। आपको बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन्होंने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है। अमित शाह को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शाम साढ़े 4 बजे भर्ती कराया गया है। 

अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।' बताया जा रहा है कि अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में अमित शाह शामिल नहीं होंगे।

वहीं जेपी नड्डा ने ट्वीट कहा कि माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर अपने ट्वीट में लिखा है कि 'आदरणीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ। अमित शाह जी दृढ़ इच्छाशक्ति के प्रतिमान हैं।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement