Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मुस्लिम बाहुल्य इलाके में किसान महापंचायत से पहले राकेश टिकैत का विवादित बयान

मुस्लिम बाहुल्य इलाके में किसान महापंचायत से पहले राकेश टिकैत का विवादित बयान

राकेश टिकैत ने किसानों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज को लेकर कहा कि जिसने सिर फोड़ने का आदेश दिया वो तालिबान कमांडर है और पुलिस की ताकत से सरकार इस देश पर कब्जा करना चाहती है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 29, 2021 11:04 am IST, Updated : Aug 30, 2021 04:46 pm IST

नई दिल्ली. हरियाणा के करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज के बाद किसान पॉलिटिक्स एक बार फिर गरमा गई है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर सरकार सबके निशाने पर हैं। किसानों के जरिए सियासत चमकाने की कवायद में राकेश टिकैत ने विवादित बयान दे दिया है। राकेश टिकैत ने कहा कि देश पर सरकारी तालिबान का कब्जा है और देश में सरकारी तालिबान के कमांडर मौजूद हैं।

राकेश टिकैत ने किसानों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज को लेकर कहा कि जिसने सिर फोड़ने का आदेश दिया वो तालिबान कमांडर है और पुलिस की ताकत से सरकार इस देश पर कब्जा करना चाहती है।

आज नूंह में किसानों की महापंचायत

करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज के बाद पूरे हरियाणा में हलचल है। थोड़ी देर में नूंह में किसानों की महापंचायत होने वाली है, जहां लाठीचार्ज के खिलाफ किसान नेता बड़ा फैसला ले सकते हैं।  नूंह महापंचायत में राकेश टिकैत भी हिस्सा लेंगे। मुस्लिम बहुल इलाके नूंह की इस महापंचायत में मौलाना अस्सद मील खेड़ला भी लोगों को संबोधित करने वाले हैं। कल करनाल में किसानों और पुलिस की झड़प को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement