Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मप्र: RSS पदाधिकारी के भाई की बेरहमी से हत्या, शव का चेहरा जलाकर शिनाख्त छुपाने की कोशिश

मप्र: RSS पदाधिकारी के भाई की बेरहमी से हत्या, शव का चेहरा जलाकर शिनाख्त छुपाने की कोशिश

रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम कमेड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पूर्व मंडल कार्यवाह हिम्मत पाटीदार (36) की कथित रूप से गला रेतकर एवं चेहरा जला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jan 23, 2019 06:07 pm IST, Updated : Jan 23, 2019 06:07 pm IST
RSS worker killed in Madhya Pradesh's Ratlam, body found in...- India TV Hindi
RSS worker killed in Madhya Pradesh's Ratlam, body found in his farm

रतलाम (मध्यप्रदेश): रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम कमेड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पूर्व मंडल कार्यवाह हिम्मत पाटीदार (36) की कथित रूप से गला रेतकर एवं चेहरा जला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई।

रतलाम जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया, ‘‘ग्राम कमेड़ निवासी हिम्मत पाटीदार की लाश उनके परिजन को आज सुबह उनके खेत में मिली। उनका गला रेता हुआ और चेहरा जला हुआ था। वह मंगलवार रात अपने खेत में सिंचाई करने गए थे। आरोपी का अब तक पता नहीं चला है।’’

वह शिवपुर मंडल के आरएसएस के पूर्व मंडल कार्यवाह थे। उनके भाई संजय पाटीदार भी आरएसएस से जुड़े हुए हैं और वर्तमान में जिला घोष प्रमुख हैं। शर्मा ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

उन्होंने कहा कि घटनास्थल से पुलिस को एक टॉर्च मिली, जबकि हिम्मत की मोटरसाइकिल शव से 10 मीटर दूरी पर पड़ी थी। शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं, जिनसे जल्द ही इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है।’’

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement