भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीत कालीन सत्र से पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और BJP विधायकों ने वंदे मातरम् गया। सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी ने वल्लभ भवन के सामने स्थित पार्क में वंदे मातरम् गाकर कांग्रेस को अपनी एकजुटता की ताकत दिखाई। वंदे मातरम् गाने के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, नंदकुमार सिंह चौहान, गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा, राकेश सिंह, सीतासरण शर्मा जैसे कई बड़े नेता शामिल हुए।
शिवराज सिंह चौहान ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो वंदे मारतम् जरूर गाएंगे। उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी नेताओं और आम लोगों से वंदे मातरम् गाने को लेकर अपील भी की थी।उन्होंने लिखा था कि 'आइए, आज (सोमवार) 10:00 बजे हम सभी वंदे मातरम् का गान करें। आप सभी से अपील है कि आप उस समय जहाँ भी हों, वहाँ वंदे मातरम गाएं और अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर उसे लाईव करें।'
बता दें कि प्रदेश में कमलनाथ सरकार के आने के बाद पहले महीने के पहले कार्यदिवस को राष्ट्रगान गाने की परंपरा को रोक दिया गया था, हालांकिं, विवाद बढ़ने के बाद सरकार ने अपने फैसले में संशोधन भी किया था। अब राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी जताने और अपना विरोध दर्ज कराने के लिए BJP ने विधानसभा के शीत कालीन सत्र से पहले वन्दे मातरम् गया।



