Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तमिलनाडु में राशन कार्ड की जगह लेंगे स्मार्ट कार्ड

तमिलनाडु में राशन कार्ड की जगह लेंगे स्मार्ट कार्ड

चेन्नई: तमिलनाडु में राशन कार्ड पूरी तरह डिजिटल होने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने इसके लिए एक स्मार्ट फैमिली कार्ड योजना शुरू की है जिसके तहत 330 करोड़ रुपये की लागत से 1.89

Bhasha
Published : Apr 01, 2017 09:26 pm IST, Updated : Apr 01, 2017 09:27 pm IST
ration card- India TV Hindi
ration card

चेन्नई: तमिलनाडु में राशन कार्ड पूरी तरह डिजिटल होने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने इसके लिए एक स्मार्ट फैमिली कार्ड योजना शुरू की है जिसके तहत 330 करोड़ रुपये की लागत से 1.89 करोड़ राशन कार्ड बदले जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने योजना की शुरूआत के उपलक्ष्य में यहां एक समारोह में लाभार्थियों को नये कार्ड बांटने के बाद कहा, पूरे राज्य में मई तक स्मार्ट कार्ड के वितरण का काम पूरा करने की योजना बनायी गयी है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता स्मार्ट कार्ड मिलने तक मौजूदा राशन कार्ड का इस्तेमाल कर जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों पर सामान खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें

पलानीस्वामी ने कहा कि लोग अधिकारियों से एसएमएस मिलने के बाद संबंधित पीडीएस दुकानों पर स्मार्ट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं और राशन कार्ड धारकों के आधार कार्ड का ब्यौरा हासिल कर नया डेटा बेस तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा, राशन कार्ड के 6.90 करोड़ सदस्यों में से 5.85 करोड़ लोगों के आधार कार्ड का ब्यौरा जुटा लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आधार की सूचना के आधार पर स्मार्ट कार्ड तैयार किया गया और उनका वितरण किया जा रहा है। इस पर होने वाला व्यय राज्य सरकार वहन करेगी।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement